सिवनी। जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे से स्टेडियम मैदान पर जिला एथलेटिक्स संघ एवं मास्टर्स एथलेटिक संघ के तत्वावधान में आयोजित होगी। प्रतियोगिता समिति के सचिव देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में आयोजित होगी। मिनी 14 वर्ष से कम 18 वर्ष से कम जूनियर वर्ग 22 वर्ष से कम आयु वर्ग के 35 वर्ष से कम महिला एवं पुरुष आयु वर्ग के 50 वर्ष से कम 60 वर्ष से कम 70 वर्ष से कम एवं 80 वर्ष से कम 90 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर, 1500, 5000 मीटर पैदल चाल। महिला-पुरुष लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, राेप क्लेमिंग एवं सिटअप में भाग ले सकते हैं। जिले में चयनित खिलाड़ियों को आगामी समय में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल किया जावेगा। प्रतियोगिता हिस्सा लेने के लिए डॉ सुनील अग्रवाल अध्यक्ष जिला एथलेटिक संघ सिवनी, एमके नेमा सचिव जिला फुटबॉल संघ फुटबॉल स्टेडियम, जनक तिवारी अध्यक्ष जिला मास्टर्स एथलेटिक संघ, विपिन शर्मा संरक्षक जिला एथलेटिक संघ, देवेंद्र ठाकुर सचिव जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ, संजय शर्मा सचिव जिला एथलेटिक संघ, राकेश नागेंद्र उपाध्यक्ष जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ से संपर्क किया जा सकता है।

प्रत्येक खिलाड़ी को 3 विधाओं में भाग ले सकते हैं। प्रवेश शुल्क मात्र 20 रुपये रखी गई है। सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 के अंतर्गत सभी नियमों का पालन करना होगा। बुधवार की सुबह प्रतियोगिता के प्रमोशन हेतु देवेंद्र ठाकुर सचिव जिला मास्टर्स एथलेटिक संघ, संतोष दुबे पत्रकार, कुमारी शिल्पी दुबे, कुमारी भव्या शर्मा, श्रीमती माधवी शर्मा, इरफान खान एसएम फुटवियर पदम सनोडया मंडी अध्यक्ष, प्रेम तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, महेश उईके फॉरेस्टर वन विभाग, सुनील डेहरिया, अखिलेश पांडे, केके रजक, संजय शर्मा सचिव जिला एथलेटिक संघ सहित प्रतियोगिता हेतु प्रमोशन में शामिल हुए एवं 20 दिसंबर को होने वाली प्रतियोगिता के लिए अभ्यास किया गया।


