Breaking
13 Nov 2025, Thu

खाद्य पदार्थों की जांच हेतु जबलपुर से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला, अपर कलेक्टर ने 3 दुकानों पर लगाया 50 हजार का अर्थदण्ड

सिवनी। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार 15 दिसम्बर को जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने हेतु संभागीय मुख्यालय जबलपुर से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला का अवलोकन कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा किया गया तथा खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को चलित प्रयोगशाला द्वारा अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच किए जाने के निर्देश दिए गए। चालित खाद्य प्रयोगशाला वाहन के माध्यम से जांच दल सम्पूर्ण जिले में घूम घूम कर खाद्य प्रतिष्ठानों में विक्रय होने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी सुनील दुबे द्वारा उक्त चलित प्रयोगशाला वाहन को जांच दल के साथ हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर खाद्य विभाग के अधिकारियों एवं जांच दल की उपस्थति रही।
अभियान के तहत सिवनी नगरीय क्षेत्र स्थित रशीदिया कैफे से खाद्य पदार्थ के 10 नमूने, जयपुर नमकीन एंड स्वीट्स से विभिन्न खाद्य पदार्थ के 13 नमूने, गुप्ता स्वीट्स से 13 नमूने, सोनू गुप्ता स्वीट से 20 नमूने, इंडियन कॉफी हाउस सिवनी से 15 नमूने, राधिका किराना स्टोर भोमा से 16 नमूने, गुप्ता खोवा भंडार भोमा से 15 नमूने, जैन खोवा भंडार भोमा से 10 नमूने, गुजराती स्वीट्स एवं नमकीन केवलारी से 20 नमूने, संतोष मोदी किराना स्टोर से 20 नमूने एवं अतीश चंद जैन किराना स्टोर से विभिन्न खाद्य पदार्थ के 20 नमूने जांच किए गए । इसी क्रम में विगत 14 दिसंबर को निर्णायक अधिकारी अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा द्वारा 3 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए कुल 50 हजार रुपए अर्थदंड अमानक खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वालों पर अध्यारोपित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *