सिवनी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युवाओं में वैक्सीन लगवाने को लेकर खासा रुझान देखा जा रहा है। बीते दिनों तक जागरुकता अभियान से चल रहा वैक्सीनेशन अब युवाओं ने परवान पर चढ़़ा दिया है। टीकाकरण केन्द्रों पर युवा महिला-पुरुषों की लम्बी कतार लगी है। ऑन लाइन पंजीयन के बावजूद वैक्सीन केे लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगोंं की भीड़ लग रही है। नगर के लुघरवाड़ा स्थित बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में रविवार को बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने पहुंचे लोगों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया।
कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे देश में संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कहीं ये अभियान इस कोरोना महामारी के मामले को और अधिक बढ़ाने का जरिया न बन जाए। दरअसल, वैक्सीनेशन सेंटरों के बाहर भीड़ अधिक है और न तो लोगों को शारीरिक दूरी का ध्यान है और न प्रशासन ने शारीरिक दूरी बनवाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।