सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
यातायात पुलिस बल द्वारा तेज आवाज साइलेंसर वाली बुलेट वाहनों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। थाना यातायात के छिंदवाड़ा चौक प्वाइंट पर तैनात आरक्षक धनसराम धुर्वे द्वारा बुलेट क्रमांक MP 48 MM 7444 को छिंदवाड़ा चौक के पास रोक कर चेक करने पर पाया कि उक्त वाहन में लगा साइलेंसर तेज आवाज वाला साइलेंसर है।
जिसकी सूचना थाना प्रभारी यातायात को दी जिस पर थाना प्रभारी यातायात द्वारा वाहन मे अनधिकृत छेड़छाड़ करने एवं तेज आवाज साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करने संबंधी धाराओं में संबंधित वाहन पर 2000 रुपए का जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट धाराओं में किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

