Breaking
4 Dec 2025, Thu

पीजी कॉलेज में इको-क्लब, जूलॉजी विभाग के द्वारा विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस का किया आयोजन

सिवनी।  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में गुरुवार को प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग के निर्देशन व संरक्षण में इको-क्लब प्रभारी डॉ संदीप कुमार शुक्ल द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस 2025 का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. राधे श्याम डहेरिया (विभाग अध्यक्ष जूलॉजी) ने विद्यार्थियों को बताया कि विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस (World Wildlife Conservation Day) हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है, और इसका उद्देश्य लुप्तप्राय वन्यजीवों और पौधों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है। इस दिवस को 2012 में अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा शुरू किया गया था, ताकि वन्यजीवों के संरक्षण और वन्यजीव तस्करी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर कार्रवाई को प्रोत्साहित किया जा सके एवं हर साल अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस 4 दिसंबर को मनाया जाता है।

चीता दुनिया में सबसे तेज जमीनी जानवर हैं। यह दिन चीता के विलुप्त होने को रोकने और इसके संरक्षण को बढ़ावा देने के वैश्विक प्रयासों पर जोर देने के लिए समर्पित है। भारत में चीतों की संख्या की बात करें तो वर्तमान में भारत में 32 चीते हैं, जिसमें से 19 का जन्म भारत में ही हुआ है। अगर आप भारत में चीता देखना चाहते हैं तो सिर्फ दो ही ऐसे स्थान हैं जहां चीते मौजूद हैं। हालांकि भविष्य के लिए कुछ जगहों को चीता स्थल बनाने की तैयारी हैं।

वर्तमान में मध्य प्रदेश के दो वन्य जीव अभ्यारणों में चीते रह रहे हैं। हालांकि चीता सफारी का लुत्फ मात्र एक ही स्थल पर उठाया जा सकता है। साथ ही सभी विद्यर्थीयों क़ो वन्यजीव संरक्षण की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन डॉ. टी. पी. सागर एवं आभार डॉ. संदीप शुक्ला द्वारा किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *