सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में मंगलवार को प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग के निर्देशन व संरक्षण में इको-क्लब प्रभारी डॉ संदीप कुमार शुक्ल द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2025 का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रदूषण नियंत्रण की शपथ दिलाई गई । यह शपथ व्यक्तियों और समुदायों को दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करती है डॉ. राधे श्याम डहेरिया (विभाग अध्यक्ष जूलॉजी) डॉ. संदीप कुमार शुक्ल, डॉ. टी. पी. सागर, डॉ. मनीषा सोनेकर एवं डॉ. धनेद्र गुर्देकार ने विद्यार्थियों को बताया कि 2 दिसंबर की सुबह शायद आपको एक आम दिन लगे लेकिन भारत के इतिहास में यह तारीख गहरे जख्मों की याद दिलाती है।
दरअसल यह वह दिन है जो बताता है कि कैसे प्रदूषण कभी-कभी मौत बनकर पूरे शहर पर टूट पड़ता है। जी हां राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस हमें उस दिल दहला देने वाली रात की ओर ले जाता है जब भोपाल की हवा में ऐसा जहर घुला कि हजारों लोग नींद में ही हमेशा के लिए खामोश हो गए। हमारा लक्ष्य स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के निर्माण में योगदान देना है ताकि भविष्य में भोपाल गैस त्रासदी जैसी औद्योगिक आपदाओं को रोका जा सके और सभी के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।”
साथ ही सभी विद्यर्थीयों क़ो पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. टी.पी. सागर एवं आभार डॉ. संदीप शुक्ला द्वारा किया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

