सिवनी। लखनादौन के अंतर्गत गणेशगंज में विजना नदी में इंसान का एक पैर कटा हुआ बहता मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। कटा हुआ पैर मिलने की खबर ग्रामीण को लगते ही उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे इकट्ठा हो गए और मामले की जानकारी लखनादौन पुलिस को दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर कि 1:00 बजे के लगभग ग्रामीणों को विजना नदी के पुराने पुल के पास एक कटा हुआ पैर दिखाई दिया जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
जानकारी मिलते ही लखनादौन पुलिस के एसआई अर्पित भैरव और एएसआई महेश सहारे अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर पुलिस द्वारा नदी में बहता हुआ पैर को जप्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही पुलिस के द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई परंतु कोई सुराग ना मिला। एस आई महेश सहारे द्वारा बताया गया कि कटा हुआ पैर पानी में होने के कारण फूल गया है और लखनादौन पुलिस द्वारा मामले की जांच गंभीरता से जांच की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।