34 यूनिट एकत्रित हुआ रक्त
सिवनी। रक्त घायलों व जरूरतमंदों के काम आता है। यह एक प्रकार की सबसे बड़ी सेवा है। श्रद्धा के साथ इसमें सेवा लगती है और यह रक्तदान की सेवा तन-मन-धन से लोग करते हैं। उक्ताशय की बात शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित एचडीएफसी बैंक सिवनी व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्त दान शिविर में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने कही।
वहीं रक्षित निरीक्षक ने कहा कि आज जो भी पुलिस कर्मी रक्तदान करेंगे उन्हें एक दिन का स्वैच्छिक अवकाश दिया जाएगा। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल ने रक्तदान किया। रक्तदान की शुरुआत सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने स्वयं रक्तदान देते हुए की।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर मोहित शर्मा विप्लव चौरसिया व यूनिट हेड राघव, स्वास्थ्य विभाग से राजेश तिवारी एसके डेहरिया आदि मौजूद थे।
रक्तदाताओं के नाम – पुलिस लाईन में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 लोगों ने रक्त दान किया। रक्तदान दाताओं में सुनील मेहता, दिनेश बोपचे, अजय खैरवार, पवन भलावी, देवेंद्र साहू, शिवपाल बघेल, भेजेंद्र कुमार, दिनेश भांगोर, मोतीराम श्रीवास, दीपक भारती, हरि कृष्ण चौहान, अजय कुमार, देवेंद्र सनोडिया, गजेंद्र, रवि शंकर कटरे, शिवम तिवारी, रिदय, मूलचंद इनवाती, कपिल बघेल, निलेश राजपूत, जितेंद्र रावतकर, गंगा डहरवाल, विप्लव चौरसिया, सूर्यांश भांगरे, हिमांशु पटेल, मोहित शर्मा, सुरेंद्र कुमार तिवारी, अतुल रांहगडाले, मनीष सिंह लोधी, राघव शर्मा, प्रवीण बेनीराम, अरविंद वंशकार, सुनील सोनी, प्रतिभा शर्मा ने रक्तदान किया।






ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

