Breaking
5 Dec 2025, Fri

बस स्टैंड सिवनी में मारपीट, पुलिस गस्ती पर उठ रहे सवालिया निशान

सिवनी। बस स्टैंड सिवनी में अराजकता का माहौल आए दिन देखने को मिल रहा है। पुलिस की मुस्तेदी के अभाव में व पुलिस गस्ती की कमी के चलते बस स्टैंड जैसे इलाके में यात्री अपने आप को सुरक्षित नहीं पा रहे हैं। यहां कभी दो गुटों में झगड़ा होना तो कभी बस की टाइमिंग को लेकर बस के चालक-परिचालक व एजेंट के बीच में वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होना आए दिन का काम बन गया है। इस मामले में पुलिस की साख भी गिर रही है। शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राइवेट बस स्टैंड में बस की टाइमिंग और कमीशन एजेंट के बीच में वाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई। जिसके कारण बस चालक परिचालक ने बस को बस स्टैंड में ही खड़ी कर दिया। जिसके चलते बस में बैठे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व समय पर अपने घर व अपने गन्तव्य में नहीं पहुंच पाने की चिंता से भी ग्रसित देखे गए। पुलिस भी काफी देर तक मूकदर्शक बनी नजर आ रही थी।

वही आज दिनांक को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी बस ऑपरेटर की बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य लगातार बस स्टैंड से मिल रही शिकायतों के संबंध में था जिसमें की कुछ बस ऑपरेटर आपस में विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे हैं एवं परमिट को लेकर उनमें यह विवाद की स्थिति बन रही है। इस हेतु थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी यातायात एवं क्योंकि समस्या परमिट से संबंधित है इसलिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के उपस्थिति में उक्त बैठक का आयोजन किया गया एवं पुलिस द्वारा सभी ऑपरेटर को हिदायत दी गई की किसी भी स्थिति में विवाद की स्थिति निर्मित ना हो अन्यथा सख्त कार्यवाही की जावेगी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *