Breaking
4 Dec 2025, Thu

कुरई : क्यू.आर. कोड के माध्यम से सायबर फ्राड करने वाले पहुंचे जेल

फोन पे के क्लोन एप्प के माध्यम से नकली मेजेस दिखाकर करते थे धोखाधड़ी

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सायबर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही नियंत्रण हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट  ललीत गठरे के मार्गदर्शन में लगातार सायबर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है एवं जनता को सायबर अपराधियों से बचने के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है।

घटना दिंनाक 03/12/2025 को फरियादि अहमद सईद पिता स्व. अब्दुल लतीफ उम्र 73 साल निवासी ग्राम सुकतरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने पेट्रोल पंप में शाम 7:30 बजे उपस्थित था तभी दो लड़के बाइक से आकर बोले अंकल हमें 10,000 रूपए कैश दे दो हम phonepay से आपको ट्रांसफर कर देंगे अहमद सईद ने उनको 10,000 रूपए दे दिए और अपने कर्मचारी को QR कोड के माध्यम से पैसे लेने को बोला। इतने में उनमें से एक व्यक्ति (विकास) ने अपने मोबाइल में 10,000 पेमेंट का मैसेज दिखाया और जाने लगा। जब पैसे अकाउंट में नहीं आए तो फरियादि की रिपोर्ट थाना कुरई में अप क्र. 541/25 धारा 318(4), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना संदेही विकास देशभरतार उसके एक अन्य साथी दोंनो निवासी जीरेवाडा से पूछतांछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताये कि हम लोग फोन पे के क्लोन एप्प से राशी खाते में जाने का मेसेज दिखाकर पैसे या पेट्रोल ले लेते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों के कब्जे से फ्राड़ की गई राशी जप्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी – विकाश उर्फ विक्की देशभारतार पिता धनराज देशभरतार उम्र 21 साल निवासी ग्राम जीरेवाडा थाना कुरई एवं उसका एक अन्य साथी निवासी

उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक के. एस. तेकाम, सउनि रोशन लाल ठाकरे, शैलेन्द्र डोंगरे, प्र.आर. लक्षमण भलावी, आरक्षक चंचलेश नरवरे, अविनाश पाण्डेय, बालचंद नगरधने की सराहनीय भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *