सिवनी/केवलारी। जिला न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा एवं न्यायाधीश श्रीमती सुचिता श्रीवास्तव का आज केवलारी नगर में दोपहर बाद आगमन हुआ।

श्री शर्मा ने केवलारी तहसील परिसर में, संचालित होने वाले, सिविल न्यायालय कक्ष एवं न्यायाधीश आवासीय भवन पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में जाकर, बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारी को न्यायालय कक्ष एवं आवासीय भवन की कमियों को दूर करने के, आवश्यक निर्देश दिए। तहसील अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्ता गणों से, विश्राम गृह केवलारी में आवश्यक चर्चा कर, शीघ्र ही सिविल न्यायालय केवलारी में संचालित करने की, कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर में जिला न्यायाधीश श्री पवन शर्मा, श्रीमती सुचिता श्रीवास्तव न्यायधीश के अलावा , बारपेटे विधिक सहायक अधिकारी सिवनी, तहसीलदार हरीश लालवानी केवलारी, थाना प्रभारी केके अवस्थी, राजस्व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, अधिवक्ता गण शैलेश जयसवाल, जगन्नाथ साहू, राकेश सिंह, राम कृष्ण बघेल, सुरेश डोंगरे केएस देशमुख, पीतम राजपूत, मोती जंघेला सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
