सिवनी। लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर नए नए नामों से रुपए कम समय में डबल करने आदि का झांसा देकर लूटने वाली कंपनी पर पुलिस प्रशासन एक और जहां सख्ती से कार्यवाही कर रही है वही डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने आमजनों से कहा है कि वे किसी भी प्रकार की फर्जी कंपनी के झांसे में ना आए। अपनी मेहनत की कमाई का पैसा किसी भी फर्जी कंपनी में जमा ना करें। हाल ही में डूंडासिवनी थाना पुलिस ने एक ऐसी ही कंपनी के संचालक पर सख्त कार्यवाही की है। कई लोगों से 50 लाख रुपए की ठगी के फरार आरोपित अर्थनिधि कपंनी के संचालक अशोक चौधरी को डूंडासिवनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर बाहर भागने की फिराक में घूम रहे आरोपित को पुलिस ने शहर के बस स्टैंड से पकड़ा। आरोपित के मकान, जमीन, जेवरात व अन्य 2.14 करोड़ स्र्पये की संपत्ति जब्त की गई है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि बीते सप्ताह 2 दिसंबर को भादूलाल इड़पाचे व अन्य लोगों ने शिकायत दी थी। इसमें उन्होनें बताया था कि अर्थनिधि लिमिटेड कंपनी के संचालक अशोक चौधरी द्वारा दूसरे बैंको की तुलना में ज्यादा ब्याज दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए जमा कराये थे। साथ ही अशोक चौधरी ने कम समय में रुपए दोगुना करने का लालच दिया था। नियत समय बीत जाने के बाद जब वह रुपए लेने पहुंचे तो अशोक चौधरी बैंक बंद कर भाग गया था। इस शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने कई बार आरोपित के घर पर दबिश दी थी। हर बार आरोपित घर पर नहीं मिला था। इसके बाद से आरोपित की तलाश लगातार की जा रही थी। शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित बस स्टैंड क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि आरोपित अशोक चौधरी का करीब 50 लाख रुपए कीमत का तीन मंजिला मकान व 1.50 कराेड रुपए कीमत की गोपालगंज में स्थित 2.5 एकड़ जमीन के दस्तावेज, 1.5 लाख स्र्पये कीमत का सोने का हार, 6 लाख स्र्पये कीमत की कार व 7 लाख स्र्पये कीमत के शेयर आदि संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है। इसमें डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, एएसआई पीएल देशमुख, प्रधान आरक्षक भास्कर राउत, नितिन तुमराम, महिला आरक्षक पूर्णिमा रंगारे, आरक्षक मुकेश गोनदाने, मनोज मरावी, राकेश त्रिवेदी, एजाज खान, विवेक बाथरे, सुनील भरके व शेखर बघेल का योगदान रहा।
