सिवनी। विगत दिवस 5 मई 21 को सीलादेही के पास हुई कार दुर्घटनाग्रस्त में कार चालक की मृत्यु हो गई वही कार में सवार अन्य लोग घायल हुए हैं। कार में सवार घायलों में शिवनंद तिवारी व आकृति तिवारी शामिल हैं। दोनों घायलों का उपचार जबलपुर अस्पताल में जारी है। हालांकि जिले से प्रकाशित किसी अखबार में सिवनी के पूर्व जिला न्यायाधीश श्री मिश्रा उनकी पत्नी और बच्चे को भी चोट आने की बात प्रकाशित कर दी गई जो कि गलत है। कार में सिवनी के पूर्व जिला न्यायाधीश श्री एसके मिश्र एवं उनका परिवार उक्त कार में यात्रा नहीं कर रहा था। वे इंदौर में निवास कर रहे हैं तथा पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रकाशित खबर में मिश्रा साहब एवं परिवार का गलत उल्लेख किया है।

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।