सिवनी। कोरोना से बचाव के लिए समाजसेवी लोगों द्वारा अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद की जा रही है जिसके चलते धनौरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं द्वारा लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया जा रहा है।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेदिक काढ़ा इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव करने में भी सहायक है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना व विभिन्न चौराहे में जाकर कोरोना काढ़ा वितरित किया। इसका प्रमुख उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण से बचाना है। जिसमे केवलारी भाग सयोजक अश्विन जैन, नगर मंत्री सावंत बघेल, नगर सोशल मीडिया प्रभारी विपिन रजक व सामाजिक कार्यकर्ता अमन जैन कार्यकारणी सदस्य अक्षय पटेल उपस्थित रहे।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।