सिवनी। जिला अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में अब कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे।
शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर लोकेश चौहान ने बताया कि 7 मई 2021 से पाल पेट्रोल पंप के बाजू में व जिला अस्पताल सिवनी के पास में स्थित, नवनिर्मित कार्यालय जिला आयुष अधिकारी ऑफिस के भवन में कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे।
नवीन कार्यालय जिला आयुष अधिकारी ऑफिस के भवन में व्यवस्था बनाने में विशेष तौर से सहयोग डॉक्टर यशवंत माथुर, प्रभारी जिला आयुष अधिकारी एवं आयुष अधिकारी डॉ विक्रम परते जी एवं डॉ वीरेंद्र वाडीवा के द्वारा प्रदान किया गया।
इस नवीन टीकाकरण केंद्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार के दिन कोविड-19 टीके का सेकंड डोज लगाया जाएगा। इस नवीन टीकाकरण केंद्र में मंगलवार एवं शुक्रवार को कोविड-19 टीके के के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाए जाएंगे।
दिनांक 8 मई 2021 को ऑनलाइन पूर्व रजिस्ट्रेशन के माध्यम से, जिला सिवनी में (18 साल से 44 साल वाले आयु वर्ग) वाले लाभार्थियों को सिवनी शहर के दो टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे,
- शासकीय हाई सेकेंडरी बड़ा मिशन स्कूल, गांधी भवन के पास में स्थित, शिवनी,
- शासकीय तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल ,छिंदवाड़ा चौक ,सिवनी
शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार, जिला सिवनी में रविवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।