सिवनी/मंडला। सिवनी जिले की सीमा से लगे मंडला जिले के अंतर्गत के गांव साल्हेडंडा में पुलिया निर्माण कछुआ गति से चल रहा है। जिसके चलते सिवनी जिलेवासियों व मंडला जिले के नागरिकों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पुलिया के काम समय सीमा में बन जाना चाहिए था, पर अभी भी अधूरा है।
सिवनी जिले के 6 पंचायत के 22 ग्रामों के साथ घंसौर तहसील के सैकड़ों गांव के ग्रामीण वाहन चालक का यातायात आवागमन प्रभावित हो रहा है।
झिंझरई निवासी समाजसेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने जनहित में मंडला ओर सिवनी जिला प्रशासन से मीडिया के माध्यम से मांग की है कि पुलिया ओर सड़क निर्माण को समय सीमा में निर्माण कर आम ग्रामीणों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने की मांग समाजसेवी ने की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

