सिवनी। फसलों की कटाई और खेतों की सफाई के लिए आजकल अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाता है जैसे की हार्वेस्टर ट्रैक्टर और कहीं-कहीं खेतों की फसल कटाई के बाद बची हुई डंठलों पराली, और नर्वाई की सफाई के लिए खेतों में आग भी लगा दी जाती है।
ऐसा ही सिवनी मुख्यालय से 12से13 किमी दूर अरी रोड़ स्थित टोल नाके के सामने स्थित अभिषेक चौरसिया पिता मनीराम चौरसिया अपने खेत में फसल कटाई के बाद खेत की सफाई के लिए ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्रों का उपयोग कर रहे थे तभी उन्हें कटी हुई धान की फसल के पैरे के नीचे एक अजगर सांप दिखाई दिया। जो कि कृषि यंत्रों की चपेट में आकर घायल या मारा भी जा सकता था। जिसकी सूचना गांव के ही यूवक रूपेश चौरसिया को दी गई ।
सांप का आकार अधिक बड़ा होने पर रूपेश चौरसिया द्वारा सूचना मुझे (प्रवीण तिवारी) दी गई। सूचना मिलने पर इस बड़े आकार के अजगर सांप जिसकी लंबाई लगभग 10से11फिट है और वजन 15किलो540ग्राम है, सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
लोगों से निवेदन है कि कृषि कार्य या खेतों की साफ-सफाई करते हुए इन जीवों का भी ध्यान रखें, फसल कटाई के बाद बचे हुए कचरे को जलाएं नहीं, क्यूंकि फसल कटाई के बाद निकले पैरे या अन्य प्रकार के कचरे के नीचे अनजाने में भोजन की तलाश में ये जीव शरण ले लेते हैं और खेतों में आग लगाने से ये जीव तो मारे जाते हैं इसके साथ साथ खेतों में आग लगाने से आग की ज्वलनशीलता के कारण जमीन की उर्वरक क्षमता भी कम होती जाती है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

