Breaking
15 Oct 2025, Wed

सिवनी हवाला मामले में एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत 8 हिरासत में, कल न्यायालय में किया जाएगा पेश, डकैती सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज

राजनीतिक पार्टी मौन, विपक्षी को मिला मौका

देखें वीडियो,,,

सिवनी। चर्चित हवाला कांड में आखिरकार मंगलवार की सुबह लखनवाड़ा थाने में एसडीओपी समेत 11 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें से एसडीओपी पूजा पांडे, बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भेरम समेत 8 को हिरासत में लिया गया है। तीन आरोपी पुलिस कर्मी फरार बताए जा रहे हैं। हिरासत में लिए गए दोषी पुलिस कर्मियों को बुधवार के दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सिवनी पुलिस प्रशासन के लिए या बेहद ही शर्मनाक घटना है। अब जन चर्चा का यह भी विषय बना हुआ है कि आम आदमी जब लुट जाता है तो उन लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस ही सबसे आगे रहती है, ओर लोग पुलिस पर ही विश्वास करते हैं।  जब पुलिस के आला अफसर ही लुटेरे बन जाए तब लोगों का पुलिस प्रशासन पर क्या विश्वास रहेगा? देशभक्ति जन सेवा की शपथ लेकर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों पर यह कार्यवाही मध्य प्रदेश के लिए ही नहीं अपितु भारत  के लिए या बेहद ही शर्मनाक घटना साबित हो रही है।

डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोषी पुलिस कर्मचारियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और एसआईटी का गठन कर दिया गया है जो इस मामले की जांच करेगी। भाजपा सरकार में ऐसा काम अब विपक्षी दलों के लिए अपने सुर खोलने का मौका मिल गया है।

सिवनी हवाला लूट मामले में मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना जी ने सख्त कार्रवाई करते हुए CSP समेत 11 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एफआईआर डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और अपराधिक षडयंत्र के तहत दर्ज की गई है।

आपराधिक मामला दर्ज जिला सिवनी हवाला धन डकैती का मामला।

थाना लखनवाड़ा में अपराध क्रमांक 473/2025 दर्ज, धारा – बीएनएस 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना, 140 (3) अपहरण/अपहरण, 61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत 11 आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध

एसपी / एडिशनल एसपी को नोटिस – आईजी जबलपुर प्रमोद वर्मा ने सिवनी पुलिस अधीक्षक को शो कॉज नोटिस थमाया है। सवाल अब वही है जो जनता का भी है – सिवनी पुलिस स्पष्ट करे कि हवाला कांड में बरामद हुआ पैसा आखिर किसका था?  काले रंग की कार कहा है? आईजी प्रमोद वर्मा ने एसपी से यह भी पूछा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद में पारदर्शिता क्यों नहीं रही, कार्यशैली में स्पष्टता का अभाव क्यों था और बेसिक तथ्यों की जानकारी क्यों नहीं दी गई। यदि पुलिस अधीक्षक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो सूत्रों के अनुसार इस हफ्ते के भीतर ही बड़ी कार्रवाई संभव है।

इस पूरे मामले की जांच जबलपुर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी जितेन्द्र सिंह करेगे। सिवनी कोतवाली में हवाला कारोबारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की डायरी कल ही जबलपुर पहुंच गई है। इस प्रकरण की डायरी भी जबलपुर जाएगी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *