Breaking
15 Oct 2025, Wed

कैश लेस स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में पेंशनर्स की संपन्न


सिवनी। सोमवार 13 अक्टू. को सर्किल कार्यालय सिवनी के मीटिंग हाल में क्षेत्रीय लेखाधिकारी छिंदवाड़ा सतीश कुमार सैयाम ने कैश लेस स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में पेंशनर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमे सिवनी, बालाघाट, लखनादौन, वारासिवनी एवं बैहर संभाग के पेंशनरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

सभा का संचालन सिवनी जिले के पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री एन के मिश्रा ने किया एवम कैश लेस फॉर्म ऑन लाइन भरने में आ रही असुविधा को सिवनी से सर्व श्री इंजी.एस के कनोजिया, गिरजा शंकर अवस्थी, संतोष पटेल,घनश्याम हेड़ाऊ, आर एस दीक्षित, छन्नूलाल कुशवाह,वारासिवनी से डी के पटले,लखनादौन के ढाल सिंह चौहान,बालाघाट से इंजी.K L गौतम इत्यादि ने अवगत कराया और मांग कि की फ्रॉम ऑफ लाइन भराए जाए ताकि अधिकतम पेंशनर्स फॉर्म भर सके।

प्रांतीय उप सचिव  घनश्याम खंडेलवाल ने ऑन लाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आगाह किया कि फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर आपको बीमार होने पर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा साथ ही इस योजना से आपको बाहर कर दिया जाएगा, उन्होंने मांग की कि पेंशनर्स को फ्रॉम भरने की सुविधा कंपनी के कार्यालयों में दी जावे, वर्तमान में वितरण केंद्रों तक कंप्यूटर है।

प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री आई डी पटले ने कैश लेस स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के लिए संगठन द्वारा किए गए संघर्ष की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इतनी सस्ती ओर अच्छी योजना किसी भी प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में नहीं है । मात्र विद्युत कंपनियों के अधिकारियों , कर्मचारियों ओर पेंशनर्स को 500 रुपए माह में 5 लाख, 1000 रुपए माह में 10 लाख ओर 2000 रुपए में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा हो रहा है और इस योजना में उम्र का कोई बंधन नहीं है साथ ही यदि आपको पूर्व से कोई बीमारी है उसका इलाज भी इस योजना में सम्मिलित है।

क्षेत्रीय लेखाधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा सभी के विचार ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात फॉर्म भरने में हो रही परेशानियों के निराकरण हेतु कहा कि आपको फॉर्म भरने में यदि असुविधा होती है तो आप मुझसे फोन पर या कंपनी की वेबसाइड पर संपर्क करे उसका निदान तुरंत किया जाएगा साथ ही सिवनी एवम बालाघाट के अधीक्षण अभियता से चर्चा कर वितरण केंद्रों तक के कंप्यूटर ऑपरेटरों को पेंशनर्स के फ्रॉम भरने में सहायता प्रदान करने का अनुरोध मेरे एवं मेरे वरिष्ठ लेखाधिकारी द्वारा किया जाएगा उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से भी निवेदन किया कि आप भी अधीक्षण अभियंता महोदय से चर्चा करे एवं फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने हेतु प्रांतीय पदाधिकारियों के माध्यम से उच्चाधिकारियों के चर्चा करे।

जिला अध्यक्ष इंजी .पी के चौकसे द्वारा उपस्थित क्षेत्रीय लेखाधिकारी, प्रांतीय पदाधिकारियों, बालाघाट, वारासिवनी, लखनादौन एवं सिवनी के उपस्थित पदाधिकारियों /सदस्यों का आभार व्यक्त कर सभा समापन की घोषणा किया ।
घनश्याम खंडेलवाल
प्रांतीय उप सचिव

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *