सिवनी। शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्तीकरण हेतु मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने सोपा ज्ञापन। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नई दिल्ली के मार्गदर्शन पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर प्रदेश के सभी जिलों में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ज्ञापन सोपा गया जिसमें शिक्षकों को इस पात्रता परीक्षा से मुक्त करने का निवेदन किया गया है।
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा सिवनी द्वारा भी आज 15 सितंबर 2025 को जिला कलेक्टर परिसर पहुंचकर समस्त शिक्षकों एवं पदाधिकारी की उपस्थिति में ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन प्राप्त करने के लिए अनुविभागी अधिकारी नितिन चौधरी उपस्थित रहे उन्होंने जिला कार्यकारिणी से ज्ञापन प्राप्त कर इसे शीघ्र वरिष्ठ कार्यालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अविनाश पाठक जिला सचिव संतोष सूर्यवंशी शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी विजय शुक्ला जिलासंगठन मंत्री अनिल शर्मा, हरिशंकर यादव कार्यकारिणी सदस्य अजय यादव सी छापरा विकासखंड अध्यक्ष परस राम सनोदिया तहसील अध्यक्ष कुरई मनोज कश्यप विकासखंड अध्यक्ष कुरई सचिन जैन जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र राय कार्यकारिणी सदस्य विनोद त्रिवेदी संगठन मंत्री कुरई अब्दुल गफ्फार खान विकासखंड अध्यक्ष धनोरा संतोष जायसवाल गोविंद रांगडाले श्रीमती आरती पांडे रघुनाथ चौक से ब्रह्मांड सिंह राय संतोष नेमा राजेंद्र गोनंगे प्रदीप श्रीवास्तव एवं जिले के सभी शिक्षकों ने उपस्थित होकर ज्ञापन सोपा सभी शिक्षकों ने मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक संघ का मार्ग दर्शन कर आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में ज्ञापन सोपा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।