सायकल ले जाने की बात को लेकर पिता ने पुत्रों के साथ मिलकर की हत्या

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुश्री शिमाला प्रसाद (भापुसे) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट ललीत गठरे के मार्गदर्शन में दिनांक 10/09/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला चिकित्सालय सिवनी में मारपीट की चोटों से घायल एक व्यक्ति को ईलाज हेतु लाया गया था जिसकी मृत्यु हो गई है।

सूचना पर थाना कुरई पुलिस तत्काल जिला अस्पताल सिवनी पहुंची प्रार्थी प्रकाश परिहार पिता रामसिंह परिहार उम्र 30 साल निवासी दराशीखुर्द ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 09/09/2025 को रात्री करीबन 11/00 बजे इसके जीजा मृतक कोमल प्रसाद बोपचे पिता तातूलाल बोपचे उम्र 39 साल निवासी ग्राम धारनाकलां थाना बरघाट के साथ पंकज राहगंडाले, सरूपचंद राहंगडाले, अजय राहंगडाले निवासी दराशीखुर्द के द्वारा घर से सायकल ले जाने की बात पर से हत्या करने की नियत से डण्डा हाथ मुक्का से ग्राम दराशीखुर्द में कोमल प्रसाद बोपचे के साथ मारपीट किये थे एवं अधमरा कर वहीं छोडकर भाग गये थे जिसकी ईलाज के दौरान जिला चिकित्सालय सिवनी में मृत्यु हो गई है।

रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 453/25 धारा 103, 3(5) बी.एन.एस. का कायम किया गया दौरान विवेचना के आज दिनांक 12/09/2025 को आरोपी पंकज राहगंडाले पिता सरूपचंद राहंगडाले उम्र 27 साल, अजय राहंगडाले सरूपचंद राहंगडाले उम्र 24 साल तथा सरूपचंद राहंगडाले पिता भागचंद राहगंडाले उम्र 52 साल सभी निवासी ग्राम दराशीखुर्द गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक MP22ZG0458 एवं आलाजर्र जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका – निरी. के. एस. तेकाम थाना प्रभारी कुरई, उप.निरी. अजय जायसवाल, सउनि शैलेन्द्र डोंगरे, भूपेन्द्र सिंह नागेश्वर, अजय सिंह परिहार, प्र.आर. संतोष धुर्वे, महेन्द्र परतेती, मनोज गोहिया राजेश माथरे, आर. आविनाश पाण्डेय, चंचलेश नरवरे, यशपाल उइके।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *