नकबजनी के आरोपी थाना छपारा पुलिस की गिरफ्त में

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुश्री शिमाला प्रसाद व्दारा जिले में हो रही चोरी, नकबजनी और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी  दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन  अपूर्व भलावी के निर्देशन में थाना छपारा पुलिस ने नकबजनी के आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण इस प्रकार है – थाना छपारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुर्सीपार मे दिनांक 28,29/08/25 की दरम्यानी रात प्रार्थी बसंत कुमार पिता घस्सीलाल बरमैया उम्र 67 वर्ष निवासी ग्राम खुर्सीपार थाना छपारा के सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरो व्दारा सोने चांदी के जेवरात, एलसीडी टीवी, सिलाई मशीन, चार नग पीतल की गुंडी कुल कीमत करीबन 300000 (तीन लाख) रूपये की चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना छपारा मे अपराध क्रमांक 382/25 धारा 331 (4), 305 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया और अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी शुरू की गई।

थाना प्रभारी छपारा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच दौरान पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से अज्ञात आरोपीयो के सबंध मे साक्ष्य एकत्रित किये गये। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम व्दारा 02 आरोपीयों को अभिरक्षा में रखकर कर पूछताछ की गई जिन्होंने सूने मकान में सोने-चांदी के आभूषण, घरेलू सामान और नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया । उक्त आरोपियो से चोरी हुये माल मशरूका को जप्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सिवनी मे पेश किया गया है, आरोपियो को माननीय न्यायालय व्दारा न्यायिक रिमांड पर जिला जेल सिवनी भेजा गया है ।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. आसिफ पिता आजाद खान मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी रायचौर थाना लखनादौन जिला सिवनी 2. राकेश पिता रूपलाल उड़के उम्र 40 वर्ष निवासी संजय कॉलोनी छपारा जिला सिवनी

जप्त मशरूका सोने के 4 कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र का पेंडल, तीन जोडी सोने के कान के फूल, एक सोने का लाकेट एवं एक सोने का हाय, एक जोडी सोने की झूमकी, एक सोने की अंगूठी एवं एक जोडी चांदी की पायल, एलसीडी टीवी, सिलाई मशीन, पीतल की चार गुंडी, चाँदी का कर्धन, सोने का हार कुल मशरूका कीमती 300000 रूपये

महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक  खेमेन्द्र कुमार जैतवार, उप निरीक्षक  सुक्कुलाल उइके, सहायक उप निरीक्षक  प्रेमरारायण सूर्यवंशी, आरक्षक गजानन वर्मा, आरक्षक रतिभनशा, आरक्षक सूरज गिरारे, आरक्षक रामनरेश कैथवास।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *