बालाघाट। तहसील बैहर के पहाड़ी और वनांचल क्षेत्र के ग्राम बिजोरा की शासकीय माध्यमिक शाला में सोमवार का दिन बच्चों के लिए खास रहा। आदर्श दानपात्र सेवा समिति, बालाघाट (म.प्र.) एवं जन सहयोग से यहाँ जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क स्टेशनरी किट वितरित की गई।
समिति के सदस्यों ने बच्चों को केवल स्टेशनरी ही नहीं दी, बल्कि उन्हें शिक्षा का महत्व, स्वास्थ्य अधिकार तथा “गुड टच – बैड टच” जैसी जरूरी जानकारियाँ भी प्रदान कीं। मासूम बच्चों की चमकती आँखें और मुस्कुराते चेहरे देखकर हर कोई भावुक हो उठा।
समिति के एक सदस्य ने कहा
“इन मासूम बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी दौलत है। यही हमें लगातार समाजसेवा की ओर बढ़ने की ताक़त देती है।”
गौरतलब है कि आदर्श दानपात्र सेवा समिति लगातार शहरी, ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में पहुँचकर जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा और जागरूकता की किरण पहुँचा रही है।
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक श्री बी. एल. भलावी, स्टाफ एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
समिति ने सभी सहयोगियों और दानदाताओं श्रीमती कविता चौहान, वसुंधरा बांसोड़, सविता खंडवाहे, सारदा रंगारे, सुजाता वैद्य, स्वर्णालता भलाधारे, शशि डहरवाल, राजमित्रा चोखांद्रे, उषा संभलकर, इंदिरा डोंगरे, आशालता वैद्य, श्री अनूप गुप्ता, आशीष बारमाटे एवं अनिल कुमार कोरे जी
का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि –
“जरूरतमंद बच्चों के लिए आगे आएं, क्योंकि शिक्षा ही वह दीपक है जो अंधकार को मिटाकर भविष्य को उजाले से भर देता है।”
“हर बच्चा पढ़ेगा, तभी भविष्य सवरेगा।”
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।