सिवनी। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दोपहर सफेद पाउडर के नशे से जुड़े हुए अपराधियों को पकड़कर कार्रवाई करते हुए नगर में पैदल जुलूस निकाला।
इस दौरान अपना अपराध स्वीकारते हुए आरोपी बोलते नजर आए कि हमसे यह गुनाह हुआ है अब यह दोबारा नहीं होगा और इस प्रकार का अपराध स्वीकार कर और भी अपराध से दूर रहने की कसम खाते हुए पैदल जुलूस नगर पालिका चौराहे से होता हुआ बस स्टैंड, दल सागर तालाब, पोस्ट ऑफिस, जनपद कार्यालय व कचहरी चौक से होता हुआ कलेक्ट्रेट कार्यालय, न्यायालय की ओर गया। यहां से गुजर रहे राहगीरों ने भी आरोपियों की इस करतूत के विषय में जाना समझा और उन्हें देखा और साथ ही पुलिस द्वारा निकाले गए पैदल जुलूस की खुले मन से सराहना की।
नागरिकों का भी कहना है कि पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से ही अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा।
सिवनी जिले का एमडीएमए पावडर के कुख्यात तस्कर हाकिम खान के संपर्क अंतरराज्जीय गिरोह से नागपुर, पुणे (महाराष्ट्र) से दो अतर्राज्जीय एमडीएमए पावडर तस्करों की गिरफ्तारी कर सिवनी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
जिले में बढ रही मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने शख्त कदम उठाते हुये विगत दिवस जिला स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डे के निर्देशन में दिनांक 20-08-2025 को थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी श्री किशोर वामनकर ने सूफीनगर गांधीवार्ड सिवनी निवासी हाकिम खान को छिदवाडा रोड वायपास से एमडीएमए पावडर बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था, जिसपर थाना कोतवाली सिवनी में अप.क्र. 719/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया था।
कोतवाली थाना प्रभारी श्री किशोर वामनकर ने लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपराध मे अग्रिम विवेचना करते हुये आरोपी हाकिम खान के संपर्क पर प्रहार करते हुये लगातार कार्यवाही करते हुये महाराष्ट्र प्रांत के नागपुर एवं पुणे में अपनी टीम रवाना कर एमडीएमए पावडर की तस्करी में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवेचना हेतु गठित टीम ने आरोपी हाकिम खान के मोबाईल नंबरों की बारीकी से जाँच पडताल कर पुणे एवं नागपुर से 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो वर्षों से पुलिस की नाक में दम कर एमडीएमए पावडर की सप्लाई करते थे। थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी ने बताया कि थाना सिवनी के अपराध में पूर्व से गिरफ्तार आरोपी हाकिम खान ने पुलिस रिमांड के दौरान अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्यों के नाम उजागर किया था, जिनकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एक पुलिस दल नागपुर एवं पुणे रवाना किया गया था।
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डे ने बताया कि एमडीएमए पावडर गिरोह के सदस्य लगातार नवयुवकों को अपने शिकंजे में फंसाकर उन्हें एमडीएमए पावडर बेचकर नशे की ओर धकेलकर उनका जीवन अंधकार में डाल रहे थे, तब सिवनी पुलिस ने एमडीएमए पावडर तस्करों को जड से उखाडने के लिये योजना तैयार कर बडी कार्यवाही की है। सिवनी पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ से कार्यवाही करते हुये पुणे एवं नागपुर से दो अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है, जिसमें नागपुर निवासी आरोपी अजहर खान का पुलिस रिमांड लिया गया है। विवेचना के दौरान सिवनी पुलिस को पता लगा कि आरोपी अजहर खान पिछले कई वर्षों से नागपुर मे रहकर एमडीएमए पावडर की तस्करी कर रहा है।
कौन है अजहर खान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डे ने बताया कि पूर्व से गिरफ्तार आरोपी हाकिम खान ने पुलिस रिमांड के दौरान नागपुर निवासी अजहर पटेल उर्फ अज्जू खान पिता शेख मजहर खान निवासी हिंगणा से एमडीएमए पावडर लाकर बेचना बताया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने अजहर पटेल का पता किया, जो पुणे में मजदूरी कर रहे अजहर पटेल के साले विकास कांबले की संलिप्तता अपराध में होने से पुलिस टीम ने पुणे के इंडस्ट्रियल एरिया चाकन से विकास कांबले को तलब किया जो मूलतः पांढुरना जिले का रहने वाला है। आरोपी विकास कांबले के बताये अनुसार पुलिस दल ने नागपुर के डी-103, पैराडाईज हिल्स डीमार्ट के पास बानाडोंगरी थाना एमआईडीसी नागपुर से अजहर पटेल उर्फ अज्जू खान पिता शेख मजहर खान को गिरफ्तार कर एक बडी सफलता अर्जित की है। आरोपी अजहर पटेल पर वर्ष 2020 से जिला नागपुर के थानों में एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 03 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं, इसके बाद आरोपी अजहर खान अपनी पहचान छुपाकर नागपुर के अन्य थाना क्षेत्रों में निवास कर रहा था। आरोपी अजहर पटेल अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पावडर की तस्करी के लिये
अपने साले विकास कांबले के बैंक खाते का उपयोग करता था, जो आरोपी विकास कांबले का बैंक अकाउंट फ्रीज कराया जाकर उक्त राशि की जप्ती की कार्यवाही की जाती है। आरोपी अजहर खान का किसी भी बैंक में खाता नहीं है, एवं 3-4 माह में अपने मोबाईल नंबर बदल देता था। पुलिस को आरोपी के अभी तक 04 मोबाईल नंबर मिले हैं. जो सभी नंबरों का सायबर सेल से सत्यापन कराया जा रहा है। आरोपी अजहर पटेल उर्फ अज्जू खान के पिता शेख मजहर पटेल अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार समिति नाम के एनजीओ में कार्य करते हैं, जिनके बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। सिवनी पुलिस ने बताया कि आरोपी अजहर पटेल से कई अहम सुराग मिले हैं, जो आरोपी के पुलिस रिमांड के बाद की कार्यवाही के दौरान ही पता लगेगा कि आरोपी के और किस गिरोह से संपर्क है। सिवनी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले आरोपियों पर लगातार नजर बनी हुई है, जो सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस हमेशा तैयार है।
गिरफ्तार आरोपी- पूर्व से गिरफ्तार आरोपी 01. हाकिम खान पिता सैयद जमील खान आयु 27 वर्ष निवासी सूफीनगर गांधीवार्ड सिवनी।
- अजहर पटेल उर्फ अज्जू खान पिता शेख मजहर पटेल आयु 28 वर्ष निवासी प्लाट नंबर 302, कादरिया स्कूल के पास हसनबाग हनुमान नगर थाना नंदनवन नागपुर, दूसरा पता- दिनेश मेश्राम के मकान मे दूध डेयरी चौक सिद्धार्थ नगर टेकानाका थाना पांचपावली नागपुर, तीसरी पता- डी-103, पैराडाईज हिल्स डीमार्ट के पास बानाडोंगरी थाना एमआईडीसी नागपुर (महाराष्ट्र)।
- विकास कांबले पिता कल्यानजी कांबले आयु 28 वर्ष निवासी कोदाडोंगरी तहसील सौंसर थाना लोधीखेडा जिला पांढुरना।
जब्त मशरूकाः- 01 आरोपी अजहर पटेल से एक रियलमी-12 कंपनी का एक मोबाईल कीमती 12,000/- रुपये एवं आरोपी विकास कांबले से रियलमी कंपनी का एक मोबाईल कीमती 10,000/- रुपये, एवं बैंक अकाउंट में जमा राशि ।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी किशोर वामनकर सउनि दिनेश रघुवंशी, प्र.आर. योगेश राजपूत. शेखर बघेल, अमर उइके, परवेज सिद्धीकी, सुजान बघेल, आरक्षक अजेन्द्र पाल, अनिल वर्मा, मजहर कुरेशी, प्रशांत गजभिये, सायबर सेल से सउनि देवेन्द्र जायसवाल, आरक्षक अजय बघेल एवं विनय चौरिया का विशेष योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।