सिवनी। ग्राम पंचायत झिंझराई के वार्ड क्रमिक 2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती आवेदन ऑनलाइन जम हुए उसके बाद मेरिट सूची जारी हुई।
1,शालनी पटेल 61.2, 2 आस्था पटेल 53.2, 3 लक्ष्मी पार्टी 48.3, 4 मुस्कान पटेल 47.7, 5 ललिता चौधरी 47.7 ,6 सरस्वती पटेल 44.8, 7 लक्ष्मी पटेल 42.8, 8 सुमन चौधरी 42.6, 9 हेमलता तिलसिया 40.6, 10 रूक्मणी वरकड़े 40.1, 11 अनीशा पटेल 38.2, 12 प्रियंका यादव की नाम की सूची जारी की गई परियोजना अधिकारी के द्वारा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।