सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमती सिमाला प्रसाद के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. अर्पित भैरम व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।
दिनाँक 27.08.2025 को प्रार्थी संदीप पिता बाबूलाल साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम बलारपुर थाना बंडोल ने रिपोर्ट लेख कराया कि यह दिनांक 26/08/25 की मध्य रात्रि मे इसके खेत से 04 नग पनडुब्बी मोटर एव खेती का सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र.429/25 धारा 331 (4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना ग्राम बलारपुर एव आसपास की रोड मे लगे हुए सीसीटीवी केमरो के माध्यम से अज्ञात चोर की तलाश की गयी जो एक संदीग्ध पिकअप वाहन मे चोर मोटर चोरी करते हुए दिखाई दिये जो तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर पिकअप वाहन एंव आरोपीयो की तलाश कर आरोपी संदेही सुनील पिता रिक्खीराम राय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम छिड़ीया पलारी थाना डूण्डासिवनी से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने घटना दिनाँक 26-08-25 की मध्य रात्रि मे अपने साथी विकास डहेरिया निवासी टपरा मौहल्ला जनता नगर के साथ मिलकर संदीप साहू के खेत से पनडुब्बी मोटर एवं खेती का सामान चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपी सुनील राय से चोरी की गई चार पनडुब्बी मोटर एवं खेती का सामान कीमती 88000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त पिकअप वाहन क्र MP09GG3820 कीमती 400000 रूपये कुल मशरूका 488000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है, व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सिवनी पेश कर जेल दाखिल कराया।
जप्तीः – 04 नग पनडुब्बी मोटर एवं खेती का सामान कीमती 88000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त पिकअप वाहन
क्र MP09GG3820 कीमती 400000 रूपये कुल मशरूका 488000 रूपये
नाम आरोपीः- सुनील पिता रिक्खीराम राय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम छिड़ीया पलारी थाना डूण्डासिवनी
फरार आरोपी- विकास डहेरिया निवासी टपरा मौहल्ला जनता नगर थाना डूंण्डासिवनी
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. अर्पित भैरम, कार्य. सउनि सी. एल सिगंमारे, प्र. आर.53 जयेन्द्र बघेल, प्र, आर 352 कुलदीप यादव, आर.750 नीरज राजपूत, आर, 834 सतेन्द्र चंद्रवंशी, आर 446 संतोष डहेरिया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।