सिवनी। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली पीड़ित एक महिला ने डूंडासिवनी थाना प्रभारी समेत पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बरघाट स्थित एक बैंक के उसके खाते से शासन प्रशासन द्वारा मिली राशि किसी ने निकाल लिया है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए खाते से निकल गई राशि प्रदाय किए जाने की मांग पुलिस अधिकारी से पीडित नहीं की है।
पीड़िता तैयबा अंसारी पति मो. शाहरूख अंसारी हाल मुकाम ग्राम जनता नगर, डोरली छतरपुर, थाना डूंडासिवनी ने बताया कि मेरा खाता क्र. 43001037598 जो कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरघाट में संचालित है। जिसमें म.प्र. शासन महिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंल योजना के तहत 11,000/- तथा पूर्व राशि 1500/- रू. की राशि थी, जो कुल राशि 12500/-मेरे उपरोक्त खाते में जमा थी ।
पीड़िता ने 8 अगस्त 2025 जब खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो खाते से संपूर्ण राशि निकाल ली गई है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उपरोक्त खाते से निकाली गई राशि जिसने भी निकाली है। जांच कर उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर मेरी राशि वापस दिलाने की कृपा करें।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।