सिवनी। इन दिनों जिले भर में पुलिस व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराई गई हैं। पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला। जहां पीजी कॉलेज के पीछे बनी कॉलोनी में चोरों ने एक घर में चोरी कर वहां से लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए वहीं सोमवार सुबह कटंगी रोड स्थित विवेकानंद वार्ड क्षेत्र में महिला के सिर में हथोड़ी मार कर चोर महिला के जेवर ले फरार हो गया। हालांकि सुबह की घटना के बाद कोतवाली टीआई को दोपहर में वहां जाने का समय मिला और वह दोपहर 3 बजे के बाद पहुंचे। पुलिस प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली से आम जनों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही शहर में अनेक जगह बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है।
इस मामले में रिपोर्टकर्ता ने बताया कि मैं कस्तुरबा वार्ड मंगलीपेठ सिवनी में रहता हूँ। मैं अर्धशासकिय कालेज चौरई जिला छिदवाडा में ग्रंथपाल के पद पर कार्यरत हूँ। मेरी ममेरी बहन श्रीमती मालती शुक्ला सरस्वती प्रज्ञा मंदिर के सामने कंटगी नाका के पास सिवनी में अकेली रहती है। मेरी बहन की दो बेटीयां है जिनकी शादी हो चुकी है और दोनों नागपुर में परिवार सहित रहती है। मेरी बहन का मकान दो माले का है जिसमें नीचे किरायेदार सीमा रंगारी व अर्चना अवधिया अपने अपने परिवार के साथ रहते है एवं उपर वाले माले में मेरी बहन व चार किरायेदार रहते है जो उपर के किरायेदार व नीचे की किरायेदार सीमा रंगारी रक्षाबंधन पर्व पर अपने अपने गांव चले गये थे।
आज दिनांक 11/08/25 को सुबह करीबन 05/10 बजे मेरी बहन मालती शुक्ला ने फोन कर बताई कि मेरे घर में रात में कोई अज्ञात लडका घुस गया था जिसने मेरे साथ मारपीट कर घर में चोरी किया है तो मैं तुरंत ही अपनी बहन मालती के घर पहुंचा जो मेरी बहन मुझे घायल अवस्था में मिली जिसके सिर में चोट लगकर खून बह रहा था और वहां पर उनकी किरायेदार अर्चना अवधिया व आसपास के लोग भी उपस्थित थे जो मैनें अपनी बहन से पुछा तो बताई की मैं आज सुबह करीबन 04/00 बजे बाथरुम करने के लिये निकली थी। दरवाजा खुला था उसी समय एक काला सा मुंह बांधा लडका जिसकी उम्र करीबन 20 से 25 वर्ष की थी जो छत की सीढी से उतरकर घर में घुसकर किचन में छिप गया मैने बोली की कौन है तो वह बोला की आंटी मैं हूं और मेरे पास आकर मेरा गला दबाने लगा और मेरे मुंह में ऊंगली डाला तो मेरी नकली बत्तीसी गिर गई और मेरे गले के अंदर उंगलियां डालकर गला दबाने लगा फिर मेरे गले में पहनी पुरानी इस्तेमाली सोने की गुरीया वाली माला गले से निकाल लिया और अपने पास रखी हथौडी से मेरे सिर में बार बार मारने लगा जो मुझे सिर में चोट लगकर खुन निकलने लगा और दोनों हाथ मरोड दिया और दोनो हाथ में पहने बैनटेक्स धातु के दोनों कडे निकाल लिये हाथ मरोडने से दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगी फिर वह अज्ञात लडका चोरी कर भाग गया झुमा झटकी में उस अज्ञात लडके का बंधा चेहरा खुल गया था जिसका चेहरा मैनें देखी हूँ जो सामने आने पर पहचान लुंगी। मेरी बहन के ऐसा बताने पर वहां उपस्थित लोगो ने 100 डायल पर फोन करके पुलिस को बुलाया जो डायल 100 आने पर बहन को लेकर मैं व अर्चना अवधिया व मोहल्ले के लोगो के साथ जिला अस्पताल सिवनी गया जो डाक्टर द्वारा मेरी बहन को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कर लिये। ईलाज कराने के बाद राकेश पाण्डे, अजय चौबे व निशांत पाण्डे के साथ थाना रिपोर्ट करने आया हूँ। रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जाये।






ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।