सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं नागपुर सिवनी एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार को 24घंटे सातो दिन (24*7) एम्बुलेंस सर्विस आपात कालीन सेवा नंबर 1033 की क्षमता में वृद्धि करते हुए एक नवीन एम्बुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ड्यूटी हेतु पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई, जो की राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के छपारा लखनादौन क्षेत्र में 24 घंटे घायलों को अस्पताल पहुंचाने हेतु तैनात रहेगी चूंकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के लखनादौन छपारा क्षेत्र में दुर्घटना होने पर एंबुलेंस को अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।
इसी को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक अतिरिक्त एंबुलेंस उक्त क्षेत्र हेतु तैनात की गई है। जिससे आने वाले समय में सड़क दुर्घटना के दौरान पीड़ित व्यक्ति सहायता प्राप्त कर सकेंगे और उनका समय पर इलाज कराया जा सकेगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, श्रीमती पूजा पांडे नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी, रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, थाना प्रभारी यातायात विजय बघेल, सतीश तिवारी थाना प्रभारी डुंडा सिवनी, किशोर वामनकर थाना प्रभारी कोतवाली उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।