सिवनी। हर वर्ष की तरह इस साल भी नगर के राजपूत कॉलोनी बरघाट नाका टैगोर वार्ड स्थित शिव मंदिर से महिलाओं ने रविवार को कावड़ यात्रा निकाली।

यह कावड़ यात्रा शिव मंदिर से होते हुए अर्धनारीश्वर नाग मंदिर पहुंची तथा यहां से एकत्रित जल को लेकर कावड़ यात्रा टैगोर वार्ड के मार्गो से होती हुई शिव मंदिर पहुंची जहां शिवजी को जल चढ़ाया गया। महिलाओं द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा में उषा ठाकुर, उषा चौधरी, राधा चौकसे, माया साहू, प्रभा गावंडे म, बिंदु मन्द्रेला, चंचला चौकसे, अनीता शर्मा, कुमुद तिवारी, शारदा, ब्रज कुमारी वास्त्री, मीना तिवारी, दुलारी बघेल, जानकी, रोहिणी, मंजू, रश्मि दुबे, ममता दुबे आदि शामिल थी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।