सिवनी/बरघाट। आज दिनांक 12.07.2025 दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे से वन स्थायी समीती जनपद पंचायत बरघाट की बैठक परिक्षेत्र कार्यालय बरघाट मे आहूत की गई है जिसमे वन स्थायी समीती जनपद पंचायत बरघाट की सभापति श्रीमती चंद्रकला ठाकुर , सचिव पीयुष गौतम वन परिक्षेत्र अधिकारी बरघाट ,समीती के सदस्यगण श्रीमती शीला हनवत,श्रीमती रेखा भलावी ,श्री हरेंद्र पटले ,नोखेलाल बघेल परिक्षेत्र बरघाट के समस्त डिप्टी रेंजर मो.नाजिम खान ,कृष्ण कुमार चौरसिया,राजेश बेलवंशी ,हेमचंद इनवाती परिक्षेत्र रुखड(सा.) से श्री शिवदयाल कुमरे एवं परिक्षेत्र अरी (बफर)से श्री गणेशप्रसाद कुशराम सरेखा उपस्थित रहे।
बैठक मे तीनो परिक्षेत्र अंतर्गत चल रहे वानिकी कार्यो, निर्माण कार्यो तथा विभागीय अन्य गतिविधियो की जानकारी बैठक मे रखी गई।
सभापति एवं सदस्यो को जानकारी से अवगत कराया गया ,सभापति व सदस्यो द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यो के प्रस्ताव क्षेत्रीय जनता की मांग पर बैठक मे रखकर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये।
बैठक उपरांत सभापति सभी सदस्यगणो एवं वन कर्मचारियो द्वारा “एक पेड मां” के नाम पौधारोपण नगर वन कांचना मे कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।