बाजे गाजे के साथ केवलारीवासियों ने पैंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन का किया भव्य स्वागत

सिवनी। इंदौर से सिवनी होते नैनपुर और सावन मास के प्रथम दिन सोमवार को जब नैनपुर से पैंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन केवलारी पहुँची तो सिवनी जिले के विकासखंड केवलारी के नागरिकों ने बाजे गाजे, फूल मालाओं के साथ केवलारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी, ब्रजमोहन तिवारी, काव्य, मृदुल, डॉ. अविनाश तिवारी, देवीसिंह बघेल, सतीश राय सहित बड़ी संख्या में नागरिक केवलारी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके साथ ही ट्रेन जब मंडला जिले के नैनपुर रेलवे स्टेशन में पहुंची तब भी नागरिकों ने वहां ट्रेन का स्वागत किया और जब ट्रेन यहां से रवाना हुई तब भी नैनपुर में नागरिकों ने बहुत ही उत्साह से ट्रेन के डिब्बे व इंजन को फूल मालाओं व फुग्गो  से सजा कर इंदौर के लिए रवाना किया।

पैंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन 14 जुलाई से नैनपुर तक चली। पहले दिन इसका औपचारिक आरम्भ हुआ। इसके बाद 15 जुलाई से ये नियमित रूप से संचालित होगी। पेंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 19343  जो कि इंदौर से सिवनी तक संचालित हुई।इसी तरह छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलने वाली पेंचवैली ट्रेन नम्बर 19344 नैनपुर से नियमित संचालित हुई।  इसी क्रम में छिंदवाड़ा से बैतूल तक चलने वाली ट्रेन की सुविधा अब सिवनी से मिल सकेगी।

अब लोगों की मांग पूरी होने के बाद सिवनी के अलावा, भोमा, केवलारी, नैनपुर क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी। लोगों को साधन के अभाव में बसों के महंगे किराये पर बसों का सफर करना पड़ रहा था। जिससे अब उनको राहत मिलेगी। लोग इस ट्रेन से आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।

ट्रेन नंबर 19344 नैनपुर-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस नैनपुर से शाम 7 बजे रवाना होगी। जो केवलारी 7.15 पर पहुंचेगी, इसी तरह भोमा 7.43 पर सिवनी 8.05 पर, चौरई 08.28  पर, छिंदवाड़ा से रात 10.24 पर रवाना होकर इंदौर अगले दिन दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर से नैनपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 19343  इंदौर से दोपहर 1.05  बजे रवाना होकर छिंदवाड़ा रात 3.20  पर आएगी। चौरई सुबह 4.03  पर, और सिवनी सुबह 4.40 बजे, भोमा 5.03 बजे एवं व नैनपुर सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *