सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता द्वारा जिले मे हो रही चोरी, नकबजनी और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को आदेशित किया गया था। इसी कड़ी में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन में और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन के नेतृत्व में सिवनी पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण इस प्रकार है- पुलिस थाना धूमा में दिनांक 18 एवं 19.06.25 की दरम्यानी रात को धूमा मे अज्ञात आरोपीयो के द्वारा संजय ज्वेलर्स धूमा मे सोने चांदी के जेवर, नगदी एवं अन्य घर से एक मो.सा. चोरी कर भाग गये थे। जिस पर दिनांक 19.06.25 को फरियादी संजय चौकसे पिता जगदीश चौकसे उम्र 45 साल निवासी मेन रोड़ धूमा जिला सिवनी और भगवान दास ककोड़िया पिता संतलाल ककोड़िया उम्र 46 साल निवासी टंकी मोहल्ला धूमा जिला सिवनी की रिपोर्ट पर पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया और अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी शुरू की गई।
पुलिस थाना छपारा छपारा में दिनांक 23 एवं 24.06.25 की दरम्यानी रात को छपारा मे भी अज्ञात आरोपीयो के द्वारा ज्वेलरी शॉप एवं सूने घर मे ताला तोडकर सोना चांदी के जेवर चोरी कर भाग गये थे जिस पर पुलिस थाना छपारा मे फरियादी भगवानदास सोनी पिता रुपचंद सोनी उम्र 69 साल निवासी छपारा और फरियादी टेकचंद भारती पिता फंदीलाल भारती उम्र 59 साल निवासी वार्ड नं. 10 विवेकानंद वार्ड छपारा थाना छपारा की रिपोर्ट पर पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया और अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी शुरू की गई।
उपरोक्त घटित गंभीर घटनाओं की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री सुनील मेहता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था। श्रीमान के आदेशानुसार श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे श्रीमान एस. डी. ओ.पी लखनादौन महोदय के नेतृत्व मे जिला स्तरीय पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच दौरान पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से अज्ञात आरोपीयो के सबंध मे साक्ष्य एकत्रित किये गये थे।
अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम को जिला ग्वालियर रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा ग्वालियर मे स्थानीय पुलिस की मदद एवं तकनीकी आधार पर 03 आरोपीयों एवं 01 विधि विरूध्द बालक को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जिन्होने घटना दिनांक को अपने साथियों के साथ मिलकर धूमा और छपारा में ज्वेलरी शॉप और सूने मकान में सोने-चांदी के आभूषण और नगदी रुपये और मोटर साईकिल चोरी कर चोरी कर करना स्वीकार किया गया। जिनसे धूमा एवं छपारा मे चोरी गये सोने चांदी के आभूषण, चोरी मे प्रयुक्त वाहन एवं चोरी मे प्रयुक्त हथियार को जप्त किया गया। प्रकरण मे आरोपीयो को पुलिस रिमाण्ड मे लेकर पूछताछ जारी है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की तलाश पतासाजी जारी है। प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।
आरोपियों की कार्यप्रणाली – (Modus Operandi) – आरोपीगण घटना कारित करने के पहले उस क्षेत्र में घूमकर रैकी कर लेते है, जिस घर / दुकान मे चोरी करना होता है उसको चिन्हित कर लेते है, फिर आरोपीगण रात्रि के समय करीब 02 से 03 बजे के बीच जब लोग गहरी नींद मे होते है उसी दौरान घर या दुकानों के ताले तोडकर घर में घुसकर चोरी करते है। आरोपीगणो को ताला तोडने का इनको बहुत अनुभव है जिसके कारण आरोपीगण किसी भी प्रकार का ताला आसानी से तोड देते है।
गिरफ्तार आरोपी में – सुलतान सिंह पिता नाहर सिंह उम्र 50 साल निवासी खेड़ा थाना बिजोली जिला ग्वालियर, विनेश सिंह कुशवाह पिता कन्हैयालाल कुशवाह उम्र 21 साल निवासी सिरसोद थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर, ब्रजमोहन कुशवाह पिता मानसिंह कुशवाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिरसोद थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर, विधि विरोधी बालक उम्र 17 साल 06 माह निवासी डोंगरपुर ताल थाना बिजोली जिला ग्वालियर।
जप्त मशरूका – सफेद रंग की बलेनो कार क्रमांक MP-07-ZZ-3049 कीमती करीब 10 लाख रूपये, सफेद रंग की बोलेरो कार सफेद रंग की बोलेरो कार क्र. MP-07-CG-5110 कीमती करीब 08 लाख रूपये , 11 किलो ग्राम नयी और पुरानी चांदी कीमती करीब 11 लाख रूपये। एक देशी कट्टा और 05 नग राउंड कीमती करीबन 50 हजार रूपये। सोने के आभूषण कीमती करीब 05 लाख रूपये कुल बरामद मशरूका = 34 लाख 50 हजार रूपये ।
महत्वपूर्ण भूमिका – अपूर्व भलावी एस.डी.ओ.पी लखनादौन, निरीक्षक मोहनीस सिह बैस थाना प्रभारी बरघाट, निरी० खेमेन्द्र जैतवार थाना प्रभारी छपारा, उनि० शत्रुघन पटले थाना प्रभारी धूमा, थाना धूमा से- सउनि सौरभ शर्मा, आर. 489 अरूण पटेल, आर. 111 नेक सिह, आर. 636 भैय्यन अंसारी, थाना छपारा से-उनि० सुक्कूलाल उइके, प्र.आर. 451 मूल सिह उइके, आर.456 गजानंद वर्मा, आर. 253 रामनरेश, थाना लखनादौन से आर. 43 नवनीत पाण्डेय थाना बरघाट से-प्र. आर. 366 शेखर बघेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिवनी से प्र. आर. 490 योगेश राजपूत सायबर सेल सिवनी से सउनि देवेन्द्र जायसवाल, आर. अजय बघेल, आर. विनय चौरिया और पुलिस थाना बिजोली जिला ग्वालियर से आर. 1923 अरूण पवैया का सराहनी योगदान रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।