विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन

सिवनी। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति सिवनी मध्य प्रदेश के द्वारा जनप्रतिनिधि भाजपा एवं एसडीएम कार्यालय के द्वारा रविवार को  ज्ञापन सौंपा गया है।  मुख्यमंत्री  के नाम माननीय शिक्षा मंत्री जी के नाम आयुक्त  लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त  जनजाति कार्य विभाग वल्लभ भवन भोपाल एवं सचिव  के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी जिला उपाध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह जिला सचिव मोहम्मद सलीम खान जिला कोषाध्यक्ष आनंद बमनिया जिला संयोजक यातेंद्र नागले। जिला प्रचारक अध्यक्ष प्रकाश चौरसिया।
जिला संरक्षक विजय कुमार ब्रह्मे ब्लॉक अध्यक्ष छपारा  संजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष केवलारी ठाकुर विमल सिंह।
ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी सुरेश बंशकार।  गणेश राय इकबाल खान अतिकोरहमान ब्लॉक संरक्षक लखनादौन  रामलाल एवं समस्त सिवनी जिले के अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे और ज्ञापन सौंपा गया है ।

प्रमुख मांगे।

  1. पूर्व से बाहर जो ट्रांसफर प्रमोशन अतिशेष उच्च प्रभार से जोअतिथि शिक्षकों रोजगार हुए हैं पहले उन्हें शिक्षा विभाग एवं जनजाति विभाग के खाली पदों में प्राथमिकता दी जाए।
  2. मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक इ अटेंडेंस का पालन तब करेंगे जब शासकीय सुविधा सभी प्रकार की मिलेगी तब। एवं सभी विभागों में एक साथ लागू किया जाए।
  3. 2 सितंबर 2023 की महापंचायत के घोषणाओं के जो आदेश रुके हुए हैं उन्हें शीघ्र किया जाए।
  4. जो अनुभवी अतिथि शिक्षक सरकार की विभिन्न नीतियों के कारण बाहर हुए हैं और बेरोजगार हो गए हैं उन्हें पहले खाली पदों पर समायोजन करने का आदेश जारी कियाजाए।
  5. अन्य राज्यों के भांति मध्य प्रदेश की अतिथि शिक्षकों के लिए स्थाई पद का आदेश किया जाए।
  6. मध्य प्रदेश के आती शिक्षकों को नियमित रोजगार एवं शासकीय सुविधा देकर 12/62 वर्ष तक स्थाईकरण अनुभव के आधार पर किया जाए।
  7. वर्तमान शिक्षा विभाग के अंतर्गत ऑनलाइन चॉइस प्रक्रिया प्रचलन में है पहले उन अतिथि शिक्षकों को जो बाहर हुए हैं पहले प्राथमिक से स्कूल में दी जाए।
  8. वर्तमान में पहले स्कूल में दो पद थे एक पद कर दिया गया है जो पद बंद किए गए हैं उन सभी विषयों के पदों को ओपन किया जाए। जिससे वर्षों से कार्य कर रहे हैं अतिथि शिक्षकों को रोजगार एवं परिवार की भरण पोषण करने में समस्याओं ना जुझना पड़े।
    उक्त इन सभी प्रकार की मांगों को सरकार एवं विभाग सहानुभूति पूर्वक अतिथि शिक्षकों की हित में करने की कृपा करें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *