बालाघाट। अध्यापक शिक्षक संवर्ग व समस्त शिक्षक संवर्ग की ज्वलंत व लंबित समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर मध्यप्रदेश के सभी जिलो में अपनी प्रमुख मांगो को लेकर रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया। इसी कड़ी में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बालाघाट द्वारा जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षको की उपस्थिति में मोती गार्डन बालाघाट में सभा लेकर आंबेडकर चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा गया।
संघ के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन एवं सचिव एमन्त ठाकरे ने बताया कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग व समस्त शिक्षक संवर्ग की ज्वलंत समस्या वर्तमान में “ई अटेंडेंस” को लेकर है , इसी ज्वलंत समस्या के साथ – साथ नवीन शैक्षिक संवर्ग की लंबित समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया, नवीन शैक्षिक संवर्ग की प्रमुख मांगे जैसे स्कूल शिक्षा विभाग में “ई अटेंडेंस” की व्यवस्था लागू न की जावे । जिन जिलों में यह व्यवस्था लागू की गई है उसे तत्काल समाप्त कर जो अटेंडेंस व्यवस्था मध्यप्रदेश के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को लागू है वही अटेंडेंस व्यवस्था शिक्षकों पर भी लागू रखी जावे।
अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी राज्य एवं केन्द्र के अन्य कर्मचारियों की भांति प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करके पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जावे। IFMIS पोर्टल में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की जो नियुक्ति दिनांक 01-07-2018 दर्ज है उसे सुधार कर उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक अंकित की जावे । अध्यापक शिक्षक संवर्ग की सितम्बर 2022 की रूकी हुई हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान किया जावे। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति और लंबित क्रमोन्नति / समयमान वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी कराकर एरियर्स राशि का भुगतान किया जावे। अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर शत-प्रतिशत दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जावे। स्कूल शिक्षा विभाग से जनजाति कार्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आये शिक्षको को एवं जनजातीय कार्य विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आये शिक्षको को उसी विभाग में मर्ज़ कर उसी विभाग के द्वारा क्रमोन्नति , समयमान वेतनमान , पदोन्नति आदि के लाभ प्रदान किये जाये।
अध्यापक शिक्षक संवर्ग से सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से करके उनको ग्रेच्युटी का भुगतान किया जावे। अध्यापक संवर्ग को मिले छठवे वेतनमान की विसंगतियों को दूर किया जाये। गुरूजी से अध्यापक संवर्ग में आये शिक्षको को उनकी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे । शिक्षको को चुनाव , विशेष आपदा आदि को छोड़कर गैर शैक्षणिक कार्य जैसे बी.एल.ओ. आदि के कार्य से मुक्त रखा जावे। अध्यापक शिक्षक संवर्ग को कैस लेश मेडिकल क्लेम की सुविधा प्रदान की जावे। श्री आशीष बिसेन ने आगे बताया कि इसके अलावा अध्यापक संवर्ग की स्थानीय स्तर की अन्य समस्याओ की मांग जैसे खेलकूद श्रेणी “अ” के आदेश अब तक जारी नही किये गये है , उन्हें शीघ्र जारी किये जाए।
प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षक से सीधी भर्ती से बने जिले के उच्च माध्यमिक शिक्षको को तीन वर्षो की वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा यह लाभ उन्हें प्रदान किया जाये , जिले के विभिन्न ब्लाको जैसे लालबर्रा, किरनापुर, वारासिवनी, बालाघाट के प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षको के क्रमोन्नति के अनुमोदन नहीं किये जा रहे है एवं क्रमोन्नति के एरियर्स प्रदान नहीं किये गए है। अध्यापक संवर्ग की स्थानीय समस्याओ की मांग का एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा गया । श्री आशीष बिसेन ने आगे बताया कि इस रैली ज्ञापन कार्यक्रम में शासकीय शिक्षक संघ , प्रांतीय शिक्षक संघ एवं मध्यप्रदेश शिक्षक संघ का एवं उनके पदाधिकारियों का समर्थन रहा । उपरोक्त मांगो का ज्ञापन सौपते समय सैकड़ो अध्यापक शिक्षक एवं शिक्षिकाए बहने की उपस्थिति रही उपस्थित समस्त शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बालाघाट के समस्त पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।
आशीष बिसेन जिलाध्यक्ष
एमन्त ठाकरे जिला सचिव



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।