वनक्लिक एल्बम डिजाइनिंग एवं वीडियोमिक्सिंग वर्कशॉप का आयोजन रविवार 13 को

ट्रेनिंग वर्कशॉप आमंत्रण

सिवनी। फोटोग्राफर का कार्य करने वालो के लिए अच्छी खबर है।  सांई बाबा कलर लेब के सहयोग से नेहा फोटो स्टूडियो द्वारा वनक्लिक एल्बम डिजाइनिंग एवं वीडियोमिक्सिंग वर्कशॉप का आयोजन कृष्णनम गार्डन सीवी रमन वार्ड, डीईओ ऑफिस के पास डीपी चतुर्वेदी कॉलेज के बाजू में सिवनी में रविवार 13 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम5 बजे तक किया जाएगा।  जिसमें Anss studio Delhi एक्सपर्ट सूरज सर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी।

इस विशेष वर्कशॉप में आधुनिक AI द्वारा कलर करेक्शन एवं वीडियोग्राफी तकनीकों, एडिटिंग टिप्स से अवगत कराया जाएगा। यह वर्कशॉप खासतौर पर सिवनी जिले के फोटोग्राफर  के लिए की है।

अधिक जानकारी के लिए Sai बाबा कलर लेब मोबाइल नंबर 70003 65115 पर संपर्क कर सकते हैं।

वर्कशॉप विवरण: वीडियो मिक्सिंग एवं वनक्लिक एल्बम डिजाइनिंग एवं AI फिनिशिंग tools का उपयोग

Sai बाबा कलर लेब,
सिवनी 7000365115 व नेहा फोटो स्टूडियो नरसिंहपुर 9826668902

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *