” एक पेड़ मां के नाम”
सिवनी/भोंगाखेडा। पेड़ हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं हरी भरी पृथ्वी ही हमारे जीवन का मूल आधार है। बिना पेड़ों के हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। एक छोटा पौधा जब धीरे-धीरे वृद्धि कर पुष्पित पल्लवित होता है तो उसे रोपित करने वाले का मन प्रसन्नता और उल्लास से भर जाता है ।
शासन की महत्वकांक्षी पौधारोपण योजना ” एक पेड़ मां के नाम” का आज शासकीय माध्यमिक शाला भोंगाखेडा में संस्था के प्रधान पाठक संजय तिवारी के मार्ग दर्शन में बृहद आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विद्यालय में 80 छोटे-छोटे पौधों का पौधारोपण किया गया .जिनमें नीम, तुलसी,आम , अनार, जामुन, जाम, नींबू मीठी नीम, सहजन आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। साथ ही बच्चों ने संकल्प किया कि वे सभी अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे और उन्हें अपने साथ धीरे-धीरे बढ़ता हुआ देखेंगे।
शासन की और से एक पेड़ माँ के नाम एप पर तुरंत ही प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाने से बच्चो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
संस्था के सभी शिक्षक साथियों ने मिलकर विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया एवं इस कार्य में बढ़कर हिस्सा लिया।



तक्षशिला उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम मे गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सरस्वती पूजन के बाद 151 पोधे छात्र छात्राओ को वितरित किये गये।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।