सिवनी। नगर के कबीर वार्ड केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित सांई नगर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां निवासरत नंदू डेहरिया के घर की बाड़ी में एक विषैला कोबरा और उसके लगभग 40 सर्प के अंडे नजर आए। इसके साथ ही अंडों के फूटने से अंडे से निकलने वाले सर्प को देख लोगों में काफी दहशत फैल गई। इसकी सूचना सर्पमित्र प्रवीण तिवारी को मोबाइल नंबर 99779 00166 पर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन मास के प्रथम दिन शुक्रवार की शाम सांई नगर कॉलोनी निवासी नंदू डेहरिया के घर के पीछे एक चीप पत्थर के नीचे सांप के होने की सूचना मिलते ही इसकी जानकारी सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी गई। सर्प मित्र ने चीप पत्थर को उठाया तो वहां बड़ी संख्या में विषैले कोबरा सांप के लगभग 40 अंडे मिले। जिनमें से कुछ अंडों में से सांप बाहर निकल चुके थे उन्हें सावधानी पूर्वक सांपों को एक डिब्बे में रखा। इसके साथ ही वहीं छोटे से गहरे गड्ढे में विषैले कोबरा को भी बाहर निकाल कर उसे डब्बे में भरा गया।
रहवासी लगभग 40 सर्प के अंडे देख हक्के बक्के रह गए और दहशत में आ गए।
सर्व मित्र ने सावधानी से कोबरा नाग के अंडे को फोड़ कर उसमें से सांप को निकाल कर डब्बे में रखा। काफी लंबे बड़े कोबरा सर्प व उनके बच्चे नाग को शहर से दूर शहर से दूर जंगल में छोड़ा गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।