सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित राजनीति परिवार से संबंध रखने वाले पवन उर्फ सोनू पाराशर का शहर सीमा से लगे मानेगांव के समीप सड़क के किनारे एक गड्ढे में शव मिला। लगभग दो दिन से लापता सोनू पाराशर का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ताजा समाचार के सम्पादक ने जब डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी व कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर से इस विषय में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह घटनास्थल पर जांच अभियान में जुट गए हैं। प्रथम दृषटा हत्या का प्रतीत हो रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
घटनास्थल डूंडासिवनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां मौके पर डूंडासिवनी पुलिस व कोतवाली पुलिस पहुंच गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर के शास्त्री वार्ड निवासी पवन सोनू पाराशर पिता रामकृष्ण उम्र लगभग 45 वर्ष जो की 2 दिन पहले रात में मानेगांव में अपनी स्कूटी में कुछ लोगों को नजर आए थे। इसके बाद सोनू पाराशर लापता हो गए थे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बुधवार के बाद वह नजर नहीं आए इसके बाद गुरुवार को उनकी एक्टिवा मानेगांव स्थित एक झाड़ियां के समीप नजर आई। वहीं आज शुक्रवार को दोपहर 3 बजे समीप के गड्ढे में बारिश का पानी लबालब भरा हुआ था। तलाशी अभियान के तहत गड्डों से पानी बाहर निकल गया। पानी बाहर निकालने के बाद सोनू पाराशर का शव दिखा, वही सोनू पाराशर के शरीर में पत्थर बांधकर गड्ढे में डुबोकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने प्रथम दृष्टा हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सोनू पाराशर का शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर जहां बुरा हाल है वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।



डोभ केवलारी निवासी बी एस यादव दिवंगत

केवलारी। भोपाल निवासरत मूलतः डोभ केवलारी निवासी भूतपूर्व इंजीनियर श्री बी एस यादव जी का दोपहर 11 बजे केवलारी हॉस्पिटल में हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया । ओम शांति शांति
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।