छपारा। भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव छपारा में विशाल शोभयात्रा 27/4/2025 दिन रविवार को सायं 4 बजे से शोभायात्रा के रूप में हनुमान मंदिर संजय कालोनी चौक से चलकर मां बैनगंगा के पावन तट सिद्ध घाट, शिव मंदिर परिसर में परशुराम जी का पूजन, आरती एवं सामाजिक भोजन होना है*कार्यक्रम के आयोजन तथा व्यवस्थाओं की तैयारी हेतु पं. नीरज दुबे एवं पं. पंकज जोलदेव को कार्यक्रम के प्रभारी बनाया जाकर युवा वाहिनी एवं परशुराम वाहिनी के सभी युवा साथियों को ब्राम्हण समाज छपारा के संरक्षण एवं सतत समन्वय एवं संपर्क के साथ कार्यक्रम आयोजन एवं संपादन का प्रभार दिया गया है।
कार्यक्रम – 27 अप्रैल रविवार को सायंकाल में शोभायात्रा, सामूहिक सामाजिक भोज। 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया को सिद्धबाबा मंदिर बैन गंगा तट छपारा में प्रातःकालीन बेला में भगवान परशुराम जी का पूजन महाआरती प्रसाद।
युवा वाहिनी के युवकों ने बताया कि शोभायात्रा के अवसर पर पूरे छपारा को गेट तोरन फ्लैक्स आदि से सजाया जा रहा है साथ ही इस आयोजन में देवरी नादिया बख़ारी भीमगढ़ केवलारी बड़ोल सिवनी से भी ब्राम्हण समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल हो रहे हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।