बरघाट में 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती पर वाहन रैली, प्रतिभाओ का सम्मान

सिवनी/बरघाट। ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर ब्राह्मण समाज बरघाट द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ मनाया जाऐगा।

जिसकी रूपरेखा के लिए विगत दिनो ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित शिवशंकर शर्मा के निवास मे बैठक आयोजित की गई। जिसमे हर वर्ष अनुसार इस साल भी पूरी भव्यता के साथ भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव मनाने का निणंय लिया गया है।

ब्राह्मण समाज ब्लाक अध्यक्ष पंडित शिवशंकर शर्मा ने बताया कि इस साल भगवान परशुराम जन्मउत्सव दो तिथि मे अक्षयतिथि आ रही है जिसको देखते हुए ब्लाक बरघाट के मुख्यालय बरघाट में  29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती पूरे जोश के साथ मनाई जायेगी। जिस की रूपरेखा में सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे से भगवान परशुराम वाटिका एवं पुस्तकालय, मंदिर स्थान फरसा स्थल वार्ड नंबर 13 मढिया वार्ड में भगवान परशुराम जी छायाचित्र एवं स्थापित फरसा का पूजन पाठ किया जाऐगा व आरती पश्चात प्रातः 9 बजे ब्राह्मण समाज के सभी युवा महिलाओ के सहयोग से कान्हीवाडा रोड मे कबीर गार्डन के बाजू से वाहन रैली निकाली जाऐगी जो की माता मंदिर रोड के सामने से कान्हीवाडा चौक पहुचेगी।

जहाँ से सुभाष चौक, नगर परिषद के सामने से राममंदिर होते हुऐ बस स्टैंड से गाधी चौक, अस्पताल के सामने से, कन्या शाला के सामने से राजराजेश्वरी चौक पहुचेगी जहाँ से वापस होकर मेन रोड होते हुऐ नया बस स्टैंड होते हुए मंगल भवन पहुचेगी जहाँ पर भगवान परशुराम जी का पूजन किया जाऐगा।

जिसके बाद ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनो का सम्मान किया जाऐगा। जिसके बाद ब्राह्मण समाज बरघाट ब्लाक के बच्चों व अन्य उपलप्ब्धि प्राप्त करने वाले समाज के गौरव का सम्मान किया जाऐगा। जिसके लिए 25 अप्रैल तक नाम के साथ दस्तावेज जमा करने का समय दिया गया है।

समाज अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने सभी से पाठक आटो पाटंस, मिश्रा आफसेट एवं डेली नीड्स, आशीष दीक्षित, अविनाश तिवारी के पास जल्द जमा करने की अपील है। वही सम्मान के साथ ही वरिष्ठजनो का उदबोधन होगा व ब्राह्मण समाज का प्रतिवेदन पढा जाऐगा व अंतिम भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है। ब्राह्मण समाज के सभी से अजय त्रिवेदी, पंडित जुगल किशोर पाडे, सच्चिदानंद पाडे, ललित पाठक, राधेश्याम मिश्रा, पंडित राजेंद्र तिवारी बबुआ भैया सहित अन्य ने समय पर अधिक से अधिक पहुचने की अपील की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *