सिवनी। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार नगर के ई एफ ए शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए एडोब एक्सप्रेस का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिसमें ई एफ ए विद्यालय सिवनी के 42 बालाघाट के 25 एवं छिंदवाड़ा जिले के 20 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण मुंबई से आए प्रशिक्षक मो.अजहरुद्दीन शेख प्रोजेक्ट मैनेजर एवं सहायक प्रशिक्षक श्री दानिश के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए प्रभारी प्राचार्य श्रीमती राजेश्वरी धुर्वे ,उप प्राचार्य श्रीमती अंजना राय ,प्रशिक्षण प्रभारी अभिलाष मिश्रा, राज किशोर दुबे एवं नोडल पर्सन अनिल पलवार का विशेष योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।