सिवनी/छपारा। बेटियाँ हो तो ऐसी, माँ-पिता श्रीमती आशा किरण-राजेन्द्र राजू तिवारी राजकला छपारा की 25वीं शादी सालगिरह को बिना बताये पूरी तैयारी चुपचाप करके, ऐसी सरप्राइज दी कि पिता के आंखों में खुशी के आशु आ गए।
इस मौके पर योगेन्द्र अवस्थी जी, पारस तिवारी जी, मुख्य ट्रस्टी गोल्डन टेम्पल छपारा शिवकुमार शिवहरे जी, राजेश राजोरिया, डॉ चांग जी, नीरज तिवारी जी, ब्रजेन्द्र पांडे जी, मनोज उपाध्याय जी, विनोद उपाध्याय जी, दीदी एवं बंटी राजुल सौम्या, संतोष दुबे आदि ने बधाई देते जम कर इंज्वॉय किया। इस खुशियों के मौके पर भोपाल से संगीता तिवारी भी ऑनलाइन रही।










ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।