सिवनी। धार्मिक,सामाजिक एवं राष्ट्रहित के कार्यों को करने वाली श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति जैतपुर कलां के सदस्यों द्वारा विगत दिवस हुई आग जनि की घटना से पीड़ित स्व. रामगोपाल बघेल के परिवार को उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए,6 माह के लगभग का अनुमानित राशन (13200 रुपए कीमत ) एवं 2 कुंटल गेहूं व 8500 रुपए नगद राशि स्व रामगोपाल की पत्नी एवं उनके बुजुर्ग पिता श्री रमेश बघेल के सुपुर्द की गई।
साथ ही ग्राम में ही स्थित उदय विद्या मंदिर स्कूल के संचालक द्वारा दोनों बच्चो की 1 वर्ष की फीस माफ की गई। साथ ही थाना प्रभारी के द्वारा भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
पीड़ित परिवार की मदद अन्य कोई संस्था या व्यक्ति करना चाहते हैं तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 8349777395, 7999575784, यहां यह ज्ञात होवे कि आज घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी 65 एकड़ जमीन जिन 15 कृषकों की आग के हवाले हो गई थी आज दिनांक तक कोई सहायता प्राप्त नहीं हो पाई है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।