मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

गणतंत्र दिवस संध्या पर वीर होम्स कॉलोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बच्चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग, दिया एकता का संदेश

सिवनी। गणतंत्र दिवस की हीरक जयंती के अवसर पर स्थानीय वीर होम्स कॉलोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. काॅलोनी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीतकर एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान काॅलोनी के बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया.

कॉलोनी अध्यक्ष रवि बघेल और सचिव मंगला शेन्डे ने बताया कि कॉलोनी में सभी धर्मावलंबी और विविध भाषा-भाषी रहते हैं. सद्भाव और एकता की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और माँ सरस्वती की आरती से हुआ. काॅलोनी निवासी प्रोफेसर सत्येन्द्र शेन्डे ने सभी को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया.

देशभक्ति की भावना से भरपूर गीत पर तनु और शानवी ने मराठी गीत पर अपने नृत्य से जमकर तालियाँ बटोरी. प्रिया-आरज़ू की टीम ने शानदार डांस की छटा बिखेर दी. आराध्य तुषित ने ‘अग्निपथ’ कविता के सस्वर पाठ से मंत्रमुग्ध कर दिया.
गीतांश बघेल ने ‘सरजमीं का परचम लहरा दो’ गीत पर डांस कर वाहवाही लूट ली. इवलिना, पीहू, रिद्धिमा ने तमिल गीत पर मनमोहक डांस किया. नन्हे बच्चों में शेहरिश, शिवाय और मोइज़ ने भी बालसुलभ डांस से सभी का मन‌ मोह लिया.

कार्यक्रम के दौरान जहाँ एक ओर काॅलोनी के बुजुर्ग सदस्यों का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया, वहीं दूसरी ओर सभी ने प्रतिभाशाली बच्ची इशानी का आठवाँ जन्मदिन भी मनाया. कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया.
कार्यक्रम में शहर के मशहूर गायक संजय सिंह ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में नीलकंठ सोनी, के के गुप्ता, सीएच मरावी , एम एम श्रीवास्तव, एस अंसारी, डिप्टी कलेक्टर पूर्वी तिवारी, एस जी अंसारी, स्टेनली जाॅन, आकाश सेंगर, गरिमा श्रीवास्तव समेत कॉलोनी के बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं की उत्साहवर्धक उपस्थिति रही.
कार्यक्रम का संचालन अनामिका बघेल और विपनेश जैन ने किया. अध्यक्ष रवि बघेल और सचिव मंगला शेन्डे ने आभार जताया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *