सिवनी। कोतवाली पुलिस द्वारा गंगा नगर स्थित मकान में दो युवकों के द्वारा कार पलटने से कार स्वामी एवं उसके साथियों के द्वारा रिपेयरिंग करवाने के लिये 02 लाख रूपये की मांग कर मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिये मजबूर करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि मृतक आदर्श बघेल एवं अभिजीत बघेल के द्वारा घटना दिनांक 07/01/2026 को वाहन स्वामी श्रीकांत उर्फ गज्जु डहेरिया की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP49C6154 को अमोदागढ कान्हीवाडा घुमने लेकर जाने पश्चात मृतक आदर्श एवं अभिजीत के द्वारा अमोदागढ से वापस सिवनी आते समय कान्हीवाडा हनुमान मंदिर के पास कार पलट जाने से वाहन क्षतिग्रस्त होने पर वाहन स्वामी श्रीकांत उर्फ गज्जु डहेरिया, अंकित बघेल एवं उसके साथी प्रिसं मालवी, राहुल सनोडिया एवं हर्षित मालवी के द्वारा कार रिपेरिंग के लिये मृतको से दो लाख रुपयो की मांग करना बार बार मोबाईल पर कॉल करके परेशान करना मृतकों को मानसिक रुप से परेशान करने के कारण मृतकों के द्वारा घटना दिनांक 09/01/2026 को गंगानगर स्थित मकान में अज्ञात जहर के सेवन से ईलाज के दौरान मृत्यु होना होने पर आरोपीण के विरूद्ध अपराध धारा 108, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर तत्काल थाना स्तर पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर आरोपी श्रीकांत उर्फ गजेन्द्र उर्फ गज्जू डहेरिया, अंकित बघेल एवं राहुल सनोडिया को दिनां 12/01/20126 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जो आरोपीगण श्रीकांत उर्फ गजेन्द्र उर्फ गज्जू डहेरिया एवं राहुल सनोडिया का एक दिवस का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया एवं आरोपी अंकित बघेल का ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया तथा अन्य 02 फरार आरोपी की तलाश संभावित स्थानों में लगातार की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीः- 1. श्रीकान्त उर्फ गजेन्द्र उर्फ गज्जू डहेरिया पिता जसवंत डहेरिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया थाना बण्डोल सिवनी।
- अंकित बघेल पिता पुरूषोत्तम बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम धतुरिया थाना लखनवाडा जिला सिवनी ।
- राहुल सनोडिया पिता भगवत सनोडिया उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मानेगांव थाना डूंडा सिवनी जिला सिवनी
विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि. राहुल काकोडिया, उनि. जयशंकर उईके, सउनि. दिनेश रघुवंशी, प्रमोद मालवीय, प्र. आर. मुकेश गोंडाने, कृष्ण कुमार वानवखेडे, मनोज पाल, नवीन तिवारी, आर. प्रशांत गजभिये, सतीश इनवाती, प्रदीप चौधरी, सुधीर डहेरिया, सिद्धार्थ दुबे, जितेन्द्र बघेल, की सराहनीय भूमिका रही।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

