Breaking
15 Jan 2026, Thu

कोतवाली पुलिस ने ढीमरी मोहल्ला में दी दबिश, एक और सटोरी दबोचा

सिवनी। जिले में अवैध गतिविधियों और सट्टे के कारोबार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के तेवर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। एसपी के कड़े रुख के बाद जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए ढीमरी मोहल्ला (आजाद वार्ड) में घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लिख रहे एक सटोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी– जानकारी के अनुसार, एएसपी दीपक मिश्रा एवं एसडीओपी श्रीमती श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस की टीम लगातार अवैध कारोबारियों पर नजर रखे हुए है। दिनांक 09/01/2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ढीमरी मोहल्ला में सट्टा पट्टी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर एक आरोपी को धर दबोचा।

आरोपी का विवरण और जप्ती – पकड़े गए सटोरी की पहचान शैलेन्द्र उर्फ शंकर गोखले (34 वर्ष), निवासी ढीमरी मोहल्ला, आजाद वार्ड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 780 रुपये नगद, सट्टा पट्टी (हिसाब-किताब के पर्चे)
बरामद किए हैं। आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लगातार जारी है कार्रवाई का सिलसिला – कोतवाली पुलिस सटोरियों की कमर तोड़ने में जुटी है। इससे पहले भी 5 जनवरी 2026 को गायत्री मंदिर (बारापत्थर) के पास कार्रवाई करते हुए सुरेश श्रीवास नाम के सटोरी को पकड़ा गया था। पुलिस की इस बैक-टू-बैक कार्रवाई से सट्टा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका – इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारीसतीश तिवारी के नेतृत्व में प्र.आर. मुकेश गोंडाने, आरक्षक शेरसिंह इनवाती, सिद्धार्थ एवं प्रतीक बघेल की मुख्य भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *