सिवनी। ज़िला अधिवक्ता संघ में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सीके बारपेटे के निर्देशन में अधिवक्ताओं के साथ शनिवार 12 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में मान. जिला न्यायाधीश श्री पवन शर्मा, विशेष न्यायाधीश श्रीमती अशिता श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री संजीव श्रीवास्तव, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सीके बारपेटे, मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट मैडम , अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्रीमान रहँगडाले , विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती दीपिका ठाकुर व ज़िला न्यायालय में कार्यरत विभिन्न अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
