सिवनी/घंसौर। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक साखा घंसौर के नेतृत्व में मंगलबार को घंसौर के घंसौर के व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील की एवं सरकार द्वारा लाए जा रहे कृषि कानून का विरोध करते हुए कहा गया कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती तब तक किसान और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का पुरजोर विरोध करते रहेगी।
शक्ति सिंह सिसोदिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इस मामले में कहा है कि
गोडवाना गणतंत्र पार्टी का मूल व्यवसाय कृषि है। जो इस देश मे कृषि को लेकर काला कानून लाया गया है। इस कानून का गोडवाना गणतंत्र पार्टी पुरजोर विरोद्ध करती है।
गोडवाना गणतंत्र पार्टी हमेशा अंतिम पंक्ति में भी खड़े किसान का साथ देने वाली पार्टी है और यह जो कानून लाया गया है इसे हम काले कानून के रूप में मानते हैं।
समरजीत सिंह सोलंकी राष्ट्रीय महासचिव युवा मोर्चा। इनका कहना है – आज जो किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसमें मुख्य रुप से घंसौर में मुख्य पार्टियों द्वारा घंसौर बंद करने का प्रयास किया गया जिसमें किसी की भी जबरदस्ती दुकान बंद नहीं कराई गई है और यह सब शांतिपूर्वक अभियान रहा इसमें कोविड-19 की गतिविधियों को ध्यान में रखा गया
प्रदीप पांडे थाना प्रभारी घंसौर