सिवनी

तीनों अध्यादेश संघीय ढाॅचे पर हमला : ठा. रजनीश सिंह

सिवनी/केवलारी। पूरे देश में मोदी सरकार के तीन काले कानूनों को वापस लेने एवं किसान संगठनों ने 8 दिसम्बर 2020 को भारत बंद का आव्हन किया गया है। ज्ञात होवें कि देश के विभिन्न किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कि ओर जा रहे है तथा राजनीतिक दलों ने भी किसानों की इन मागों का समर्थन किया है। इसको लेकर केवलारी नगर के दुकानें पूर्णत बंद रही चाॅदनी चौक पर आयोजित सभा स्थल पर संबोधित करते हुयें पूर्व विधायक ठा. रजनीश सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता किसान तथा खेत मजदूर कि मेहनत को चंद पूजीपतियों के हाथों गिरवी रखा जा रहा हैं। देश में 52 करोड किसान मजदूर एवं 250 से अधिक किसान संगठन अवाज उठा रहे है। काग्रेस पार्टी सहित कई राजनीतिक पार्टी ने काले कानून का विरोध किया है । खत्म करने से कृषि उपज मंडी व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो जायेगी। मंडी खत्म होने से सभी लोगों का इस पर बुरा प्रभाव पडेगा। यदि किसान कि फसल को मुट्ठी भर कंपनिया मंडी में समूहिक खरीद की वजह उसके खेत खरीदगें तो फिर मूल्य निर्धारण उेच का वजन व कीमत समूहिक मोलभाव कि शक्ति कम हो जायेगी। मूल्य नही मिल पायेगा। इसके संबोधन के साथ-साथ अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया तथा महामहिम राश्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा इस मौके पर सभी किसान साथी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *